Sunday , May 12 2024
Breaking News

कभी खुद थे श्रमिक, हीरा पॉलिश करते थे, आज हैं बड़े कारोबारी – जानिये राम मंदिर निर्माण में 11 करोड़ रु. देने वाले व्‍यापारी के बारे में

Ram mandir 11crore donation:digi desk/BHN/ अयोध्या में भव्‍य राममंदिर निर्माण कार्य शुरू हो चुका है। मंदिर निर्माण के लिए गुजरात के हीरा कारोबारी गोविंद भाई ढोलकिया ने 11 करोड़ रुपए का चंदा दिया है। ढोलकिया ने सूरत में अपने जीवन की शुरुआत हीरा कारीगर के रूप में शुरु की थी, आज वे 500 करोड की कंपनी के कर्ता धर्ता हैं। सूरत के हीरा व्यापारी और रामकृष्ण डायमंड के मालिक गोविंद भाई ढोलकिया ने भगवान श्रीराम तथा सनातन हिंदू धर्म में आस्‍था के चलते राममंदिर निर्माण के लिए 11 करोड रु का दान किया है। गुजरात के पूर्व मंत्री एवं प्रदेश भाजपा के उपाध्यक्ष गोवर्धन झड़फिया बताते हैं कि गोविंद भाई अमरेली जिले के लाठी तहसील के दुधाला गांव के निवासी हैं एक कृषक परिवार से आते हैं तथा 1970 से पहले सूरत जाकर उन्होंने एक हीरा कारीगर के रूप में काम शुरू किया था। 5 साल तक डायमंड फैक्ट्री में हीरा श्रमिक के रूप में काम करने के बाद वे खुद अपना हीरा पॉलिश कराने व रफ खरीद फरोख्‍त का काम करने लगे। अपने कुछ दोस्तों के साथ मिलकर रामकृष्ण डायमंड के नाम से हीरा कारोबार शुरू किया और फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। वे कई सालों से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े हुए हैं तथा 1992 में हुई कारसेवा में भी शामिल हुए थे। उनके अलावा सूरत के ही उध्‍यमी महेश कबूतर वाला ने 5 करोड रु तथा जाने-माने उद्योगपति एवं सामाजिक कार्यकर्ता लवजी बादशाह ने भी 1 करोड रुपए राम मंदिर के निर्माण के लिए दिए हैं।

सूरत में ऐसे और कई उद्यमी तथा व्यापारी है जिन्होंने राम मंदिर के निर्माण के लिए 5 से 21लाख रुपए का दान किया है। गुजरात में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, विश्व हिंदू परिषद ने राम मंदिर के लिए चंदा एकत्र करने का अभियान शुरू कर दिया है। भाजपा के पूर्व सांसद सुरेंद्र पटेल तथा प्रदेश उपाध्‍यक्ष गोरधन झडफिया ने भी 5-5 लाख रु का दान किया है।

About rishi pandit

Check Also

CG: कांस्टेबल दूल्हे को मंडप से उठा ले गई प्रेमिका, भौचक्के रह गए घराती-बराती

दूल्हा को मंडप से उठा ले गई प्रेमिका, शादी रददपुलिस विभाग में आरक्षक है दूल्हादुल्हन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *