Monday , May 20 2024
Breaking News

National: दिल्ली में होगी मध्य प्रदेश के भाजपा लोकसभा प्रत्याशियों के चयन पर चर्चा

  1. भोपाल में रायशुमारी की रिपोर्ट पर हुई चर्चा, मुख्यमंत्री सूची लेकर आज जाएंगे दिल्ली
  2. मप्र के मंत्रियों और संगठन नेताओं द्वारा सभी संसदीय सीटों पर रायशुमारी करवाई गई थी
  3. चुनाव समिति की बैठक में 23 सीटों पर नामों को लेकर चर्चा हुई

Madhya pradesh bhopal madhya pradesh lok sabha election 2024 discussion on selection of bjp lok sabha candidates from madhya pradesh will be held in delhi: digi desk/BHN/भोपाल/ भाजपा की ओर से लोकसभा चुनाव के लिए मध्य प्रदेश की लगभग 14 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा जल्द हो सकती है। पार्टी सूत्रों के अनुसार 29 फरवरी को होने वाली केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में इन सीटों के प्रत्याशियों की घोषणा हो सकती है। इससे पहले मप्र के मंत्रियों और संगठन नेताओं द्वारा सभी संसदीय सीटों पर रायशुमारी करवाई गई थी।

रायशुमारी की रिपोर्ट के आधार पर प्रदेश के नेताओं ने अपनी सूची तैयार की, इसे लेकर मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव बुधवार को दिल्ली पहुंचेंगे। पार्टी नेताओं के अनुसार वहां सुबह राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष और अन्य नेताओं की साथ मध्य प्रदेश के सीएम, प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा, संगठन महामंत्री हितानंद, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश और क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल की चर्चा होगी। इसमें जिन नेताओं के नाम पर सहमति बनेगी, उनका टिकट केंद्रीय चुनाव समिति की हरी झंडी के बाद घोषित कर दिया जाएगा।

23 सीटों पर नामों को लेकर हुई चर्चा, तीन-तीन नामों का बनाया पैनल

मध्य प्रदेश भाजपा कार्यालय में मंगलवार को चुनाव समिति की बैठक में 23 सीटों पर नामों को लेकर चर्चा हुई। मप्र के मंत्रियों और संगठन नेताओं द्वारा सभी संसदीय सीटों पर रायशुमारी कराने के बाद भाजपा ने छह सीटों पर नामों का पैनल केंद्रीय नेतृत्व को सौंप दिया है।

इनमें सांसदों के चुनाव लड़ने पर रिक्त हुई पांच सीटें मुरैना, दमोह, सीधी, जबलपुर, होशंगाबाद और एक अन्य छिंदवाड़ा संसदीय सीट शामिल है। वहीं, मंगलवार की बैठक में उन 14 सीटों को लेकर मंथन हुआ, जहां बड़े नेताओं की भी दावेदारी है। इन सीटों पर तीन-तीन नामों का पैनल बनाया गया है। शेष नौ सीटों पर भी प्रत्याशियों के नामों को लेकर चर्चा हुई है। इन पर भी नामों की सूची दिल्ली की बैठक में रखी जाएगी।

प्रदेश चुनाव समिति की बैठक में मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल, लोकसभा चुनाव के प्रदेश प्रभारी डा. महेंद्र सिंह, सह प्रभारी सतीश उपाध्याय, उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला, मंत्री राकेश सिंह, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद, वरिष्ठ नेता डा. नरोत्तम मिश्रा, अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालसिंह आर्य सहित अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित थे।

About rishi pandit

Check Also

Rajasthan Board : 12th में छात्राओं ने इस बार भी मारी बाजी, 98.95 प्रतिशत रहा कॉमर्स का परिणाम

जयपुर. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सीनियर हाई सेकेंडरी (12वीं कक्षा) का परीक्षा परिणाम जारी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *