Saturday , April 27 2024
Breaking News

Satna: नानाजी देशमुख की पुण्यतिथि कार्यक्रम में शामिल हुये राज्यमंत्री श्री पटेल


सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ राष्ट्र ऋषि नानाजी देशमुख की 14वीं पुण्यतिथि पर मंगलवार को दीनदयाल शोध संस्थान द्वारा आयोजित तृतीय अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन का समापन कार्यक्रम में प्रदेश के लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा राज्यमंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल शामिल हुये। राज्यमंत्री ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुये कहा कि नानाजी देशमुख जी ने एकात्म मानवता के आधार पर ग्रामीण भारत के विकास की रूपरेखा बनाई थी। वे ग्रामीणों के जीवन स्तर को सुधारना चाहते थे। इसके तहत उन्होंने ग्रामीणों के स्वास्थ्य, सुरक्षा, शिक्षा, कृषि, आय, संसाधनों के संरक्षण व सामाजिक विवेक के विकास के लिए एकात्म कार्यक्रम की शुरुआत की थी। नानाजी का योगदान समाज कल्याण के लिये अमूल्य रहा है। उन्होने समाज के उत्थान के लिये जो भी कार्य किये हैं, वह हम सभी के लिये अनुकरणीय है। नानाजी ने समाज कल्याण के लिये अपने जीवन को समर्पित किया है। उनके संकल्पों को पूरा करना ही उनके प्रति सच्ची श्रृद्धांजलि है। इस अवसर पर सांसद गणेश सिंह, सीधी विधायक रीति पाठक, जबलपुर विधायक शशि तिवारी, पूर्व राज्यमंत्री राम खेलवान पटेल, पूर्व सांसद इंदौर कृष्ण मुरारी मोघे, डॉ बीके जैन, विश्व बैंक के सलाहकार विष्णु दरबारी, पूर्व आईएएस दीपक खांडेकर, चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ भरत मिश्रा, उत्तम बनर्जी, प्रधान सचिव अतुल जैन, महाप्रबंधक अमिताभ वशिष्ठ सहित दीनदयाल शोध संस्थान की सभी प्रबंध मंडल के सदस्य देश भर से कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
प्रगतिशील महिला-पुरुष कृषकों को किया गया सम्मानित
राष्ट्रऋषि नानाजी की 14वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि समारोह में राज्यमंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने जिले के प्रगतिशील महिला-पुरुष कृषकों को कृषि विज्ञान केंद्र मझगवां के माध्यम से भारतरत्न राष्ट्रऋषि नानाजी देशमुख उत्कृष्ट कृषक सम्मान, सुमति ताई सुकलीकर महिला सशक्तिकरण सम्मान, राजा बाई देशमुख महिला स्वावलंबन सम्मान से सम्मानित किया। जिसमें सतना जिले के ऐसे उन्नतशील कृषक जिन्होंने खेती को लाभ का धंधा बनाने, परंपरागत पोषकीय अनाज उत्पादन, पशु पालन, परंपरागत किस्मों का संरक्षण, जलवायु अनुकूल कृषि आदि क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य किया है, उन कृषकों को यह सम्मान प्रदान किया गया है।
कृषि विज्ञान केंद्र मझगवां द्वारा ग्रामीण अंचल में बालिकाओं को उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित करने हेतु श्रीमती मैना सिंह बरहठा पछीत, सामाजिक कार्यों में सहभागिता हेतु ग्रामीण महिलाओं को प्रेरित करने के लिए श्रीमती कमलेश कुमारी गौतम बरौंधा, महिला कृषकों को कृषि क्षेत्र में नवीनतम तकनीक अपनाने के लिए प्रोत्साहित करने हेतु श्रीमती पुष्पा सोनी ताला अमरपाटन को ’सुमती ताई सुकलीकर महिला सशक्तिकरण सम्मान’ दिया गया। वहीं विषम परिस्थितियों में परिवार की आर्थिक स्थिति को सुधारने हेतु सराहनीय एवं अनुकरणीय कार्य करने के लिए श्रीमती शुभा मवासी देवलहा एवं श्रीमती फुला देवी कन्दर को राजा बाई देशमुख महिला स्वावलंबन सम्मान प्रदान किया गया।
’नानाजी देशमुख उत्कृष्ट कृषक सम्मान-2024’ के अन्तर्गत गोपालन आधारित प्राकृतिक खेती हेतु दीपेंद्र जायसवाल हिरौंदी, पोषक अनाजों की खेती हेतु लालमन कुशवाहा खुजा विहटा, फसल विविधीकरण हेतु नरेन्द्र प्रताप सिंह अमहा टेढ़ी पतवनिया, जैव विविधता संरक्षण हेतु चन्दन सिंह सोहास सोहावल, 1.5 एकड़ समेकित खेती पद्धति के लिए इंद्रपाल कुशवाहा पगार कला, सब्जी व मसाला उत्पादन पर कार्य हेतु श्रीमती सुमित्रा देवी कुशवाहा लालपुर अमरपाटन, बकरी पालन के लिए श्रीमती चुनकी सतनामी मोटवा भरगवां, मशरूम उत्पादन में श्रीमती पूनम कुशवाहा ङोलनी पिपरीकला, सीमित संसाधनों में अधिक आय सृजन हेतु लक्ष्मी प्रसाद कुशवाहा बम्होरी तिलाई रामपुर बघेलान, वर्षा जल संरक्षण उपायों हेतु रामकुशल कोल कररिया खोढ़री तथा सामाजिक कार्यों में पहल व सहभागिता के लिए कृष्ण कुमार गौतम पटनी पटनाखुर्द को राष्ट्रऋषि नाना जी देशमुख उत्कृष्ट कृषक अवार्ड से सम्मानित किया गया।

राज्यमंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने किये भगवान कामतानाथ के किये दर्शन

प्रदेश के लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा राज्यमंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने मंगलवार को चित्रकूट प्रवास के दौरान भगवान कामतानाथ के दर्शन कर पूजा-अर्चना की। इसके उपरांत राज्यमंत्री श्री पटेल मैहर के स्थानीय कार्यक्रमों में भी शामिल हुये। राज्यमंत्री 28 फरवरी को प्रातः 9 बजे मैहर से भोपाल के लिये रवाना होंगे।

About rishi pandit

Check Also

Rewa: अमेठी में ट्रैक्टर ट्राली पलटी, रीवा निवासी चालक समेत दो की मौत

रीवा,भास्कर हिंदी न्यूज़/ गौरीगंज-मुसाफिरखाना मार्ग पर बृहस्पतिवार को ईंट लेकर जा रही ट्रैक्टर ट्राली चंदौकी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *