Tuesday , September 17 2024
Breaking News

Rajasthan News: खेल परिषद ने RCA ऑफिस और SMS स्टेडियम कब्जे में लिया, बकाया भुगतान नहीं करने पर की कार्रवाई

जयपुर.

सालों से बकाया चल रहे 40 करोड़ रुपये का भुगतान नहीं करने के कारण खेल विभाग से मिले निर्देश पर खेल परिषद ने कार्रवाई करते हुए आरसीए के ऑफिस, एसएमएस स्टेडियम और होटल को कब्जे में लेते हुए ताला जड़ दिया। आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत ने खेल परिषद द्वारा की गई इस कार्रवाई के संबंध में कहा कि सरकार बदलने के बाद जल्दबाजी में आरसीए पर कार्रवाई की जा रही है।

हमें अपना पक्ष रखने के लिए सिर्फ दो दिन का वक्त दिया गया। हम इसके विरुद्ध कोर्ट में अपील करेंगे। खेल परिषद के सचिव सोहनलाल ने जानकारी देते हुए बताया कि आरसीए और एसएमएस स्टेडियम का एमओयू समाप्त हो गया है, जिसके चलते खेल विभाग के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई। आरसीए पर पिछले कई सालों से 40 करोड़ रुपये का भुगतान बकाया है, जिसे लेकर कई बार नोटिस भी दिए जा चुके हैं लेकिन इनका कोई जवाब नहीं दिया गया। उन्होंने कहा कि मैं खुद आरसीए के पदाधिकारियों से इस मुद्दे पर बात कर चुका हूं लेकिन उनकी तरफ से कोई पॉजीटिव संकेत नजर नहीं आया। इसके बाद ही नोटिस देकर बकाया चुकाने की मांग की गई। नोटिस भेजे जाने पर भी कोई जवाब नहीं मिलने के बाद परिषद द्वारा शुक्रवार शाम यह कार्रवाई की गई। ध्यान रहे कि आरसीए और खेल परिषद के बीच स्टेडियम को लेकर हुआ एमओयू 22 फरवरी को खत्म हो गया था। इसके बाद आरसीए ने खेल परिषद से इसकी समयावधि बढ़ाने की बात की थी लेकिन परिषद ने आरसीए की मांग को अनदेखा कर शुक्रवार को एसएमएस स्टेडियम और आरसीए एकेडमी को कब्जे में ले लिया।
3 आईपीएल खेले जाने हैं जयपुर में
बीसीसीआई द्वारा जारी किए गए पहले फेज के शेड्यूल के अनुसार राजस्थान में इस बार भी 3 आईपीएल मैच होने हैं। एसएमएस स्टेडियम में होने वाले ये मैच 24 मार्च, 28 मार्च और 6 अप्रैल को होंगे।

About rishi pandit

Check Also

राजस्थान-अलवर के सरकारी अस्पताल में बच्ची की मौत, डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप

अलवर. जिले के गीतानंद राजकीय शिशु अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती एक बच्ची की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *