Saturday , June 29 2024
Breaking News

छत्तीसगढ़ के छात्र शुभ का कोटा में पंखे से लटका मिला शव, JEE की कर रहा था तैयारी

कोटा/सूरजपुर/रायपुर.

शिक्षा की नगरी कहा जाने वाला राजस्थान के कोटा में फिर कोचिंग छात्र द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। यहां छात्र ने अपने ही कमरे में मंगलवार की सुबह फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वहीं, घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए मोर्चरी में रखकर परिजनों का इंतजार कर रही है। छात्र छत्तीसगढ़ के सूरजपुर स्थित जरही के इंटक नेता का बेटा बताया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार, जरही निवासी इंटक नेता अनिल चौधरी का बेटा शुभ चौधरी राजस्थान स्थित कोटा के एलन इंस्टिट्यूट में पिछले दो वर्षों से वहीं रहकर आईआईटी की तैयारी कर रहा था। उसने 29 जनवरी को जेईई मेंस की परीक्षा दी थी, जिसका रिजल्ट मंगलवार को लगभग तीन बजे के पास घोषित हुआ। रिजल्ट घोषित होने के बाद परिणाम अच्छा नहीं आने से शुभ परेशान हो गया। उसने अपने ही कमरे में पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। छात्र शुभ की मां ने मंगलवार सुबह रोज क तरह बच्चे का हालचाल जानने के लिए फोन किया। इस दौरान शुभ के द्वारा कॉल रिसीव नहीं की गई। इसके बाद परिजनों ने एक के बाद एक कई बार कॉल की, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। अंत में शुभ के पिता ने वार्डन अधीक्षक को फोन कर शुभ का हालचाल पूछ देखने की बात कही। जिस पर वार्डन अधीक्षक ने रूम में जाकर आवाज लगाई। शुभ के द्वारा जवाब नहीं मिलने पर परिजन समेत वार्डन अधीक्षक भी घबरा गया। आनन-फानन में दरवाजा तोड़कर देखा गया तो शुभ का शव पंखे से लटका हुआ मिला। उसने तत्काल घटना की जानकारी लोकल पुलिस समेत परिजनों को दी। सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। उधर, मृतक के मामा दिल्ली से कोटा के लिए रवाना हो गए हैं। वहीं, पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मौके का पर पहुंची है।

डीएवी के शिक्षक ने बताया कि शुभ ने दसवीं तक का हमारे स्कूल से पढ़ाई की है। वह शुरू से ही पढ़ाई में अव्वल रहा था। उसने वर्ष 2022 में दसवीं की परीक्षा हमारे स्कूल से दी थी, जिसमे उसका स्कोर 97.4 प्रतिशत रहा था। वह इतना टूट जाएगा, नहीं पता था। मृतक शुभ के पिता ने बताया कि उसकी मां ने सोमवार की शाम को उससे बात की थी। उसकी बातों से लगा कि वह थोड़ा दुखी है।उसने मुझे बोला कि बेटे से बात कर लो तो मैं और मेरी बड़ी बेटी तीनों ने उससे बात की थी। वह बता रहा था कि उसका एग्जाम अच्छा नहीं गया, जिस पर हम लोगों के द्वारा समझाया गया। कोई बात नहीं अगली बार मेहनत कर लेना। अभी 12वीं की परीक्षा शुरू होने वाली हैं. उसकी तैयारी करो। क्या पता था कल उससे उनकी आखरी बात हो रही है।

About rishi pandit

Check Also

कृषि के विकास में वैज्ञानिकों का महत्वपूर्ण योगदान : मंत्री नेताम

रायपुर कृषि मंत्री श्री रामविचार नेताम ने कहा है कि देश में कृषि और उद्यानिकी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *