Saturday , July 6 2024
Breaking News

Vaccination fraud: सरकार उपलब्ध करा रही वैक्सीन, फर्जी मार्केटिंग से रहें सावधान

Corona vaccination fraud:सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़ आगामी 16 जनवरी से कोविड संक्रमण की रोकथाम के लिए टीकाकरण की शुरूआत होने वाली है। इसके लिए जिले में तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है। इस बीच टीकाकरण से जुड़ी अफवाहों को दूर करने और लोगों को जागरूक करने के लिए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा टीकाकरण की जरूरत को लेकर सही व तथ्यात्मक जानकारी दी जा रही है, ताकि लोगों के मन में किसी प्रकार का संदेह नहीं रहे। मंत्रालय द्वारा यह आश्वस्त किया गया है कि कोविड टीकाकरण पूरी तरह सुरक्षित और असरदार है।

टीका जल्द बनाया गया है, लेकिन पूरे नियमों का पालन किया गया, ताकि यह सुरक्षित हो। टीकाकरण को लेकर मंत्रालय ने अपील करते हुए कहा है कि दूसरे चरण में होने वाले कोविड टीकाकरण कराने वाले लोगों को अपनी बारी का इंतजार धैर्य से करना है। कोविड-19 टीकाकरण को लेकर किसी भी फर्जी और नकली प्रमोशन या मार्केटिंग आदि देख-सुनकर गुमराह न हों। कोविड वैक्सीन सरकार द्वारा ही उपलब्ध कराई जा रही है। खुले बाजार में यह उपलब्ध नहीं है, इसलिए अपनी बारी आने तक धैर्य से इंतजार करें।

टीकाकरण में शामिल हैं आठ प्रक्रियाएं

कोविड टीकाकरण कार्य को आसान और सुलभ बनाने के लिए आठ प्रक्रियाओं को शामिल किया गया है। लाभार्थी द्वारा उचित फोटो आईडी के साथ कोविन सिस्टम में पंजीकरण करवाना टीकाकरण का पहला चरण है। दूसरे चरण में पंजीकरण के बाद लाभार्थी को अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एसएमएमस से आवश्यक सूचना प्राप्त होगी। पहला एसएमएस पंजीकरण की पुष्टि के लिए होगा।

दूसरा एसएमएस टीकाकरण की तिथि, समय और स्थान बताने व तीसरा एसएमएस पहला टीका लगने के बाद भेजा जाएगा, जिसमें दूसरे टीके की निर्धारित तिथि होगी। इसके बाद मिलने वाले एसएमएस में दूसरा टीका लगने के बाद डिजिटल सर्टिफिकेट के लिए लिंक के साथ भेजा जाएगा। तीसरे और चौथे चरण में क्रमशः टीकाकरण स्थल के प्रवेश द्वारा पर लाभार्थी का पंजीकरण संदेश और फोटो आईडी की जांच होगी और कोविन सिस्टम से दस्तावेजों को प्रमाणित किया जाएगा।

पांचवे चरण में टीकाकरण अधिकारी लाभार्थियों को टीका लगाएंगे। छठे चरण में टीका लगने के बाद निर्धारित क्षेत्र में लाभार्थी को 30 मिनट तक निगरानी के लिए रुकना होगा। इसके बाद यह सुनिश्चित किया जाएगा कि लाभार्थी 30 मिनट प्रतीक्षा करें और साथ ही गैर पंजीकृत लाभार्थियों का मार्गदर्शन करेंगे। आठवें और अंतिम चरण में दूसरा टीका लगवाने के लिए एसएमएस के अनुसार दी तारीख पर लाभार्थी टीकाकरण स्थल पहुंचेंगे। दूसरे डोज के समय यदि लाभार्थी बीमार पाए जाते हैं तो टीकाकरण के लिए उनके स्वस्थ होने तक इंतजार किया जाएगा।

टीकाकरण के बाद भी इन नियमों का पालन जरूरी

  • – मास्क का इस्तेमाल
  • – नियमित साबुन पानी से हाथ धोना
  • – हैंड सेनिटाइजर का इस्तेमाल करना
  • – 6 फीट की शारीरिक दूरी रखने का पालन
  • – कोविड के लक्षण दिखने पर सेल्फ आइसोलेशन
  • – कोविड के लक्षण होने की आशंका पर जांच

About rishi pandit

Check Also

संक्रमण की चेन को तोड़ने संवाद को बनाया प्रमुख अस्त्र, काउंसलर की भूमिका निभाई मुख्यमंत्री ने

“अभिनव पहल”   सतना/भोपाल, भास्कर हिंदी न्यूज़/ महामारी के दौर में प्रदेश में ही नहीं …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *