सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिला शिक्षा अधिकारी नीरव दीक्षित ने हाईस्कूल एवं हायर सेकण्डरी की बोर्ड परीक्षा की ड्यूटी संलग्न सहायक शिक्षक अजीत कुमार द्विवेदी को ड्यूटी स्थल में अनुपस्थित रहने पर कारण बताओ नोटिस जारी की है। जारी नोटिस का जवाब 3 दिवस की समय-सीमा में प्रस्तुत करने के लिये कहा गया है। समाधानकारक जवाब नहीं पाये जाने पर कार्यवाही प्रस्तावित की जायेगी।
जारी नोटिस में कहा गया है कि सहायक शिक्षक अजीत कुमार द्विवेदी की ड्यूटी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय टिकुरिया टोला में पर्यवेक्षक के रुप में लगाई गई थी। इसकी सूचना केंद्राध्यक्ष द्वारा भी दी गई थी। लेकिन सहायक श्री शिक्षक द्वारा बोर्ड परीक्षा जैसे महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही बरती गई और ड्यूटी स्थल पर अनुपस्थित पाये गये हैं। इनका यह कृत्य शासकीय कार्य में घोर लापरवाही और स्वेच्छाचारिता की श्रेणी में आता है। जो मध्यप्रदेश सिविल सेवा आचरण नियम 1965 एवं मध्यप्रदेश अत्यावश्यक सेवा संधारण तथा विच्छिन्नता निवारण अधिनियम 1979 के तहत दंडनीय है।
Tags #bhaskarhindinews #bhaskarhindinews.com #bhaskarhindinewsddalhi #bhaskarhindinewsmp #bhaskarhindinewsmumbai #bhaskarnewshindi #satna #satnanews #satnavindhya #satnavindhyanews #vindhyanewssatna
Check Also
Shahdol: ट्रेफिक पुलिस आरक्षक से लूट, अनूपपुर से ट्रैफिक ड्यूटी कर घर लौटते समय मारपीट, वायरलेस सेट भी ले गए
शहडोल। शहडोल जिले के अमलाई थाना के बटुरा क्षेत्र में एक पुलिस आरक्षक के साथ …