14वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस का जिला स्तरीय कार्यक्रम
सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 14 वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस का जिला स्तरीय समारोह गुरूवार को जिला पंचायत सतना के सभाकक्षा में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा के मुख्यतिथ्य में मां सरस्वती चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर किया। कलेक्टर श्री वर्मा ने उपस्थित सभी लोगों को 14वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शुभकामनायें दी। साथ ही लोकतंत्र को सशक्त बनाने में मतदाता की भूमिका के बारे में अपने विचार व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में प्रत्येक मतदाता की सहभागिता आवश्यक है। जिसमें मतदाता और उसके मत के माध्यम से लोकतंत्र की नींव मजबूत होती है। इसलिए 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवा जागरूक मतदाता अपने मत का सही उपयोग करें। मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य कर राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान देना चाहिये। उन्होंने कहा कि जिन युवाओं की आयु 18 वर्ष पूर्ण हो गई है वे अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वायें और आने वाले निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करें।
मतदाता दिवस के अवसर पर आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में नव पंजीकृत मतदाताओं को इपिक कार्ड सौंपकर सम्मानित किया गया। कलेक्टर श्री वर्मा ने समारोह में उपस्थित सभी लोगों को देश की लोकतांत्रिक परंपराओं को बनाये रखने एवं स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण बनाये रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में ‘‘वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम‘‘ विषय पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं को भी पुरूस्कृत किया गया। कार्यक्रम में भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त श्री राजीव कुमार के संदेश का प्रसारण भी देखा व सुना गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता, सीईओ जिला पंचायत डॉ परीक्षित झाड़े, उप जिला निर्वाचन अधिकारी ऋषि पवार, डॉ बीके गुप्ता, एसडीएम सुरेश गुप्ता, एपी द्विवेदी, स्वीप के सहायक नोडल सौरभ सिंह, कैंपस एबेंसडर्स उपस्थित रहे।
मैहर कलेक्ट्रेट में आयोजित हुआ राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम
निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मैहर जिले का राष्ट्रीय मतदाता दिवस का मुख्य कार्यक्रम मैहर कलेक्ट्रेट परिसर में संपन्न हुआ। 14वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मैहर रानी बाटड ने कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होने उपस्थित सभी लोगो को मतदाता दिवस की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में जिले के विभागीय अधिकारी एवं विभिन्न विद्यालय से आए हुए 18 वर्ष पूर्ण कर चुके नवीन मतदाता उपस्थित रहे। इसके उपरांत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रानी बाटड द्वारा नवीन मतदाताओं को मतदाता परिचय पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक मुकेश वैश्य, एसडीएम सुरेश जाधव, अमरपाटन एसडीएम आरती यादव, महिला बाल विकास अधिकारी विद्याचरण तिवारी, तहसीलदार जितेंद्र पटेल उपस्थिति में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। इस कार्यक्रम में उपस्थित बच्चो से मतदान संबंधित सवाल किए गए जिसका की बच्चो ने बड़ी निपुर्णता के साथ जवाब दिया गया। बच्चों को कलेक्टर ने प्रोत्साहन उपहार स्वरूप स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कलेक्टर श्रीमती बाटड द्वारा निर्वाचन कार्य में लगे अधिकारी और कर्मचारीयो को उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया और राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।