
गौरव दिवस पर हुई विभिन्न प्रतियोगितायें
सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ सतना गौरव-दिवस के प्रथम दिवस के प्रथम पाली के कार्यक्रमों में संतोषी माता तालाब परिसर में पतंगबाजी, पेंटिंग तथा रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में शामिल महापौर योगेश ताम्रकार और कलेक्टर अनुराग वर्मा ने पतंग उड़ाकर प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। इस मौके पर सीईओ जिला पंचायत डॉ. परीक्षित झाड़े, नगर निगम आयुक्त अभिषेक गहलोत, अपर कलेक्टर ऋषि पवार सहित नगर निगम के अधिकारी-कर्मचारी तथा प्रतिभागी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं के सफल प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
14 वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस आज
14 वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा के मुख्यतिथ्य में 25 जनवरी को प्रातः 11 बजे से जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता सीईओ जिला पंचायत डॉ. परीक्षित संजय राव झाड़े करेंगे। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता भी उपस्थित रहेंगे। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिले के सभी 1950 मतदान केन्द्रों पर मतदाता दिवस के कार्यक्रम होंगे और मतदाता की शपथ ली जाएगी।
हर जिले के गांवों में आयोजित हुई विकसित भारत संकल्प यात्रा
भारत सरकार और राज्य सरकार के निर्देशानुसार बुधवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन मैहर जिले के अमरपाटन विकासखंड के ग्राम महुडर और कोरिगवां में किया गया। विकसित भारत संकल्प यात्रा पूरे देश में सरकार की प्रमुख योजनाओं को अंतिम छोर तक पहुंचाने के प्रयासों को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से चलाई जा रही है। सभी जनों से आग्रह है कि विकसित भारत संकल्प योजनों में पहुंचकर शासन की योजनाओं को समझें और उसका लाभ लें। सरकार द्वारा बिना किसी भेदभाव के योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित हुये। साथ ही विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को हितलाभ उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने वितरित किये। यात्रा के दौरान विकसित भारत के संकल्प की शपथ दिलाई गई।
विकसित भारत संकल्प यात्रा का 25 जनवरी का भ्रमण कार्यक्रम
सतना जिले में 25 जनवरी को विकसित भारत संकल्प यात्रा विभिन्न विकासखंडों के ग्राम पंचायत क्षेत्रों में भ्रमण करेगी। जिनमें नागौद विकासखंड अंतर्गत तेन्दुनी, मोटवा, कल्पा, सोहावल विकासखंड अंतर्गत सोहावल, मझगवां विकासखंड अंतर्गत बरौं, प्रतापपुर तथा रामपुर बघेलान विकासखंड अंतर्गत ग्राम गौहारी के वार्ड शामिल हैं।
मैहर जिले की आज की विकसित भारत संकल्प यात्रा
मैहर जिले में 25 जनवरी 2024 को विकसित भारत संकल्प यात्रा अमरपाटन विकासखंड अंतर्गत ग्राम करहीलामी में आयोजित होगी।
राज्यमंत्री आज सतना आयेंगी
प्रदेश की नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी गुरूवार को सतना पहुंचकर विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगी। निर्धारित कार्यक्रमानुसार राज्यमंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी प्रातः 10 बजे सतना आयेंगी और प्रातः 11 बजे एकेएस यूनिवर्सिटी में मतदान युवा सम्मेलन में भाग लेंगी। राज्यमंत्री दोपहर 1 बजे कलेक्ट्रेट कार्यालय में ध्वाजारोहण के कार्यक्रम में शामिल होंगी। राज्यमंत्री श्रीमती बागरी दोपहर 3 बजे ग्राम सोहावल में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा में सम्मिलित होने के उपरांत सायं 5 बजे सतना गौरव दिवस के अवसर पर बीटीआई ग्राउंड में आयोजित लोकार्पण/भूमिपूजन/आनंद उत्सव तथा सायं 6 बजे संगीत संध्या कार्यक्रम में सहभागिता करेंगी।