
सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ श्री बिहारी जी मंदिर बिहारी चौक सतना मे बहनों ने माल्यार्पण कर राम जोत दीप प्रज्वल कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई जिसमे मंजूषा शाह, मोना चोपड़ा, राखी होत्चंन्दानी, सिमरन होत्चंन्दानी मीरा अग्रवाल, सीमा नेमा, सविता अग्रवाल, किरण जयस्वाल, श्रीमती कृष्णा दुबे, चित्रा दुबे, दुर्गेश दुबे( बल्लु), सरोज अग्रवाल, संगीता अग्रवाल, शैंकी अग्रवाल, रेनू गुप्ता, नीलम गुप्ता, कामिनी अग्रवाल, उषा गुप्ता, सावित्री गुप्ता, रेखा दहिया, अनीता गुप्ता, द्वारा भजन पाठ किया गया और मीठा फल वितरण किया गया।
इस अवसर पर महंत बृजेंद्र कुमार दुबे, रविशंकर “गौरी” भैया* नवीन अग्रवाल,सुधीर अग्रवाल, एवं भक्तजन उपस्थित रहे।