सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं प्रधान जिला न्यायाधीश राजेन्द्र प्रसाद शर्मा के मार्गदर्शन में गुरूवार को ग्राम पंचायत मटेहना एवं बिरहुली में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अविनाश चन्द्र तिवारी के पर्यवेक्षण में संपन्न हुआ। शिविर में व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-2 महादेव पटेल ने उपस्थित ग्रामीणजन को राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर द्वारा संचालित योजनाओं के साथ-साथ मौलिक अधिकार, विधिक सहायता, मध्यस्थता जागरूकता एवं महिलाओं को उनके अधिकार और कर्तव्यों के बारे में बताया। इस अवसर पर सरपंच, सचिव, ग्राम पंचायत मटेहना एवं बिरहुली के रोजगार सहायक तथा ग्रामवासी उपस्थित रहें।
विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर शुक्रवार को सिजहटा में
अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं प्रधान जिला न्यायाधीश राजेन्द्र प्रसाद शर्मा के मार्गदर्शन में 22 अक्टूबर को ग्राम पंचायत सिजहटा में व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-2 राहुल दुबे की उपस्थिति में आयोजित होगा। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अविनाश चन्द्र तिवारी ने ग्राम सिजहटा के आमजनों से शिविर में अधिक से अधिक संख्या पहुंचकर आयोजन का लाभ लेने की अपील की है।