सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कटेसरिया ने विधानसभा उप निर्वाचन में वीडियो अवलोकन टीम में नियुक्त उपयंत्री हिमांशु जायसवाल एवं सहायक ग्रेड-3 पीके मिश्रा को अपने कर्तव्य में उपस्थित नहीं होने पर कारण बताओ नोटिस जारी कर 24 घंटे में जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिये हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा उपयंत्री श्री जायसवाल एवं सहायक ग्रेड-3 श्री मिश्रा को जारी नोटिस में निर्वाचन जैसे अति-संवेदनशील एवं महत्वपूर्ण राष्ट्रीय कार्य के प्रति घोर उदासीनता एवं लापरवाही बरतने पर मध्यप्रदेश सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के नियम 10 के अंतर्गत 2 वार्षिक वेतन वृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकने एवं लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के तहत अनुशासनात्मक एवं दंडात्मक कार्यवाही प्रस्तावित करने के लिये कारण बताओ नोटिस जारी की गई है। उपयंत्री श्री जायसवाल एवं सहायक ग्रेड-3 श्री मिश्रा को नोटिस का जवाब 24 घंटे के अंदर समक्ष में उपस्थित होकर प्रस्तुत करने के लिये निर्देशित किया गया है। समय-सीमा में जवाब प्रस्तुत नहीं करने अथवा समाधानकारक नहीं पाये जाने पर एक पक्षीय कार्यवाही की जायेगी।
सेक्टर अधिकारी बदले
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कटेसरिया ने सेक्टर अधिकारियों की नियुक्ति आदेश में आंशिक संशोधन करते हुये सेक्टर क्रमांक 32 पवइया के लिये जिला पंजीयक के पटनाकर के स्थान पर जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र विष्णु प्रसाद त्रिपाठी को सेक्टर अधिकारी के रूप में नियुक्त किया है। नव नियुक्त सेक्टर अधिकारी श्री त्रिपाठी को निर्देशित किया गया है कि तत्काल जिला निर्वाचन कार्यालय में उपस्थित होकर सेक्टर से संबंधित विवरण प्राप्त करें तथा रिटर्निंग ऑफीसर रैगांव से संपर्क स्थापित कर उनके निर्देशन में कर्तव्यों का निर्वहन करना सुनिश्चित करेंगे।
आतिशबाजी पटाखा विक्रय संबंधी बैठक 23 अक्टूबर को
दीपावली पर्व 4 नवम्बर 2021 को मनाया जायेगा। दीपावली पर्व के अवसर पर जिले के वैध लाइसेंस धारियों द्वारा आतिशबाजी, पटाखा विक्रय की व्यवस्थाओं एवं स्थल चयन हेतु 23 अक्टूबर 2021 को दोपहर 12 बजे से कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक आयोजित की गई है। बैठक में संबंधित अधिकारियों एवं पटाखा संघ के अध्यक्ष से उपस्थित होने का आग्रह किया गया है।