Sunday , June 23 2024
Breaking News

IPL 2021: दूसरे चरण में आज CSK vs MI मैच, जानिए पिच रिपोर्ट और संभावित टीम

IPL 2021: digi desk/BHN/ इंडियन प्रीमियर लीग का दूसरा चरण आज से शुरु होने जा रहा है। इस टूर्नामेंट के दूसरे फेज में पहला मैच महेन्द्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपरकिंग्स और रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस के बीच है। भारतीय समय अनुसार यह मैच आज शाम 7.30 मिनट पर शुरू होगा। प्वाइंट्स टेबल में चेन्नई दूसरे पायदान पर मौजूद है, जबकि मुंबई चौथे पायदान पर है। इस सीजन के पहले फेज में जब ये दोनों टीमें भिड़ीं थी तब मुंबई ने बाजी मारी थी। चेन्नई इस हार का बदला लेकर प्वाइंट्स टेबल के टॉप में आना चाहेगी। वहीं मुंबई की टीम यह मैच भी जीतकर दुसरे फेज की शुरुआत जीत के साथ करना चाहेगी।

कैसी है पिच

यह मैच दुबई के मैदान पर खेला जाएगा, जहां स्पिन और तेज गेंदबाजों दोनो को मदद मिलती है। वहीं मैदान का एक छोर बड़ा होने के कारण बल्लेबाजों के लिए बड़े शॉट लगाना आसान नहीं होगा। ऐसे में यह मैच लो स्कोरिंग हो सकता है। पिछले सीजन यहां का औसत स्कोर 172 रन था। इस मैदान पर टॉस जीतने के बाद दोनों टीमें पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेंगी। इस मैदान में 26 मैचों में 16 मैच पहले बैटिंग करने वाली टीम ने जीते हैं।

संभावित टीमें

चेन्नई सुपरकिंग्स-ऋतुराज गायकवाड़, फाफ डु प्लेसिस/रॉबिन उथप्पा, मोइन अली, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, लुंगी एनगिडी, दीपक चाहर।

मुंबई इंडियंस-क्विंटन डी कॉक, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, क्रुणाल पांड्या, कीरोन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, राहुल चाहर, नाथन कूल्टर-नाइल/एडम मिल्ने/जयंत यादव, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट।

About rishi pandit

Check Also

GST Council: रेलवे प्लेटफॉर्म टिकट अब GST के दायरे से बाहर, वित्त मंत्री का एलान

National business diary after the 53rd gst council meeting union finance minister nirmala sitharaman announced …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *