Friday , April 26 2024
Breaking News

Satna: जिले की सभी लाडली और उनके अभिभावकों की भागीदारी लेवें-कलेक्टर

प्रदेशव्यापी लाडली लक्ष्मी उत्सव 8 मई को

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ राज्य शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता के कार्यक्रम लाडली लक्ष्मी योजना के अंतर्गत प्रदेशभर की 44 लाख लाडली बेटियों और उनके अभिभावकों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित कर 8 मई को प्रदेश व्यापी लाडली लक्ष्मी उत्सव मनाया जाएगा । राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम लाल परेड ग्राउंड से सायं 7 बजे प्रदेशभर की लाडली लक्ष्मी बेटियां उनके अभिभावकों और प्रदेश की जनता को संबोधित करेंगे। राज्य स्तरीय कार्यक्रम के साथ ही सभी जिला. जनपद. नगरीय निकाय. ग्राम पंचायत. ग्राम एवं आगनवाड़ी केंद्र स्तर पर लाडली लक्ष्मी उत्सव के कार्यक्रम होंगे। और इनमें मुख्यमंत्री जी के संबोधन का सीधा प्रसारण देखा जाएगा। जिले में लाडली उत्सव के सफल आयोजन के संबंध में कलेक्टर अनुराग वर्मा ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में महिला बाल विकास के अधिकारियों. जनपद के सीईओ एवं नगरीय निकाय के सीएमओ की संयुक्त बैठक लेकर आयोजन के लिए दिशा निर्देश दिए।

इस मौके पर आयुक्त नगर निगम तन्वी हुड्डा, सीईओ जिला पंचायत डा.परीक्षित राव, अपर कलेक्टर राजेश शाही, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास सौरभ सिंह भी उपस्थित थे
लाडली लक्ष्मी उत्सव के अंतर्गत पूरे गांव में समस्त लाडली और उनके पालकों एवं समुदाय में उत्सव का प्रचार-प्रसार किया जाएगा। समस्त लाडली बेटियों तथा उनके पालकों को पीले चावल के माध्यम से ग्राम पंचायत मंगल भवन या सामुदायिक भवन में आयोजित कार्यक्रम में भागीदारी के लिए आमंत्रित किया जाएगा। लाडली लक्ष्मी बेटियां एवं उनके पालकों को सायं 6 बजे स्थानीय भजन मंडलियों के साथ. ढोल. मजीरा या वाद्य यंत्र बजाते हुए गांव में यात्रा निकालकर उत्सव स्थल पर आदरपूर्वक लाया जाएगा। कार्यक्रम स्थल पर तिलक लगाकर स्वागत होगा और शिक्षा. साहित्य. संस्कृति. खेलकूद के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली लाडली बालिकाओं का सम्मान किया जाएगा। केवल बेटियों की संतान वाले ऐसे पालक जिन्होंने परिवार नियोजन अपनाया है। उनका भी सम्मान किया जाएगा। शिशु लिंगानुपात में वृद्धि वाली ग्राम पंचायतं अथवा नगरीय निकाय के बार्डाें का सम्मान भी होगा। सायंकाल 7 बजे से मुख्यमंत्री जी के उद्बोधन का प्रसारण देखने के बाद उत्सव का समापन होगा और सभी आमंत्रित जनों लाडली और उनके अभिभावकों को स्थानीय स्तर पर लड्डू या अन्य मिष्ठान का वितरण होगा।

कलेक्टर अनुराग वर्मा ने सभी जनपद पंचायत के सीईओ एवं नगरीय निकाय के सीएमओ को ग्राम पंचायत एवं निकाय स्तर पर लाडली लक्ष्मी उत्सव की सुचारू व्यवस्था एवं आयोजन के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जिले में 1 लाख 23 हजार 908 अब तक लाडली लक्ष्मी बेटियां पंजीकृत हैं। सभी लाडली लक्ष्मी बेटियां एवं उनके अभिभावकों की भागीदारी लाडली उत्सव में सुनिश्चित करें। उन्होंने शहरी क्षेत्रों में स्वच्छता वाहनों एवं ग्रामों में डोडी पिटवा कर तथा लाडली महिमा गान गीत बजाकर प्रचार-प्रसार भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं

About rishi pandit

Check Also

Satna: 20 वर्ष की तानाशाही से त्रस्त जनता, अब करेगी हिसाब बराबर- सिद्धार्थ

खोखले विकास का दवा करने वालो को मुंह तोड़ जवाब देने का आया वक्तचुनाव प्रचार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *