Saturday , May 11 2024
Breaking News

शेयर मार्केट में आंधी 15 मिनट में ही निवेशकों के 2 लाख करोड़ का झटका लग गया

मुंबई

शेयर मार्केट में भूचाल, सेंसेक्स 1129 अंक लुढ़क कर 72000 के नीचे खुलाशेयर मार्केट में आज भूचाल है। सेंसेक्स 1129 अंकों की भारी गिरावट के साथ 71998 के स्तर पर खुला। जबकि, निफ्टी 21447 के स्तर पर। गिरावट की इस आंधी में केवल 15 मिनट में ही निवेशकों के 2 लाख करोड़ रुपये के झटका लग गया।

 इससे पहले गिफ्ट निफ्टी निफ्टी फ्यूचर्स आज पिछले बंद 22,025 के मुकाबले 21,850 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा था। यह सेंसेक्स-निफ्टी के लिए संकेत अच्छे नहीं थे। मार्च में अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दर में कटौती की उम्मीद कम होने के बीच ट्रेजरी यील्ड बढ़ने से एशियाई बाजारों में ज्यादातर गिरावट रही, जबकि अमेरिकी शेयर मार्केट भी लाल निशान में बंद हुए।

शेयर मार्केट की गिरावट में आईटी की दिग्गज कंपनियों के शेयर चमक रहे हैं। जबकि, बैंकिंग और फाइनेंशियल सर्विसेज गोता लगा रहे हैं। टीसीएस, एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा, इन्फोसिस में 0.56 फीसद से 1.09 फीसद तक की तेजी है। दूसरी ओर सेसेंक्स में सबसे अधिक गिरावट वाला स्टॉक एचडीएफसी बैंक है। अब तक यह 5.47 फीसद लुढ़क कर 1587.15 रुपये पर आ गया है। एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, स्टेट बैंक, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व लाल हैं।

शेयर मार्केट में आई इस गिरावट की आंधी में भी न्यूजेन सॉफ्टवेयर 12.29 फीसद  की उछाल के साथ 874 रुपये पर ट्रेड कर रहा है। कोचीन शिपयार्ड में करीब 10 फीसद की उछाल है। एमएसटीसी, रेल विकास निगम, आलोक इंडस्ट्रीज भी अच्छी खासी बढ़त पर ट्रेड कर रहे हैं।

 मार्केट में यह गिरावट चौतरफा है। निफ्टी आईटी को छोड़ सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल हैं। बैंक निफ्टी 2.49 फीसद लुढ़का है तो निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज 2.67 फीसद। निफ्टी मेटल 1.96 फीसद टूटा है। निफ्टी प्राइवेट बैंक 2.45 फीसद का गोता लगा चुका है। निफ्टी रियल्टी में 1.21 फीसद की गिरावट है।

 सेंसेक्स 804 अंकों की गिरावट के साथ 72324 के स्तर पर है तो निफ्टी 241अंकों का गोता लगाकर 21790 पर ट्रेड कर रहा है। एचडीएफसी बैंक 5.90 फीसद लुढ़क कर 1580.05 रुपये पर आ गया है। हिन्डाल्कों में 2.52 फीसद की गिरावट है। बजाज ऑटो 2.04 फीसद टूट चुका है। टाटा स्टील 1.86 और डॉक्टर रेड्डी 1.68 फीसद टूटा है। ये सभी निफ्टी टॉप लूजर के लिस्ट में हैं।

 शेयर मार्केट की गाड़ी डिरेल हो चुकी है। गिरावट के तूफान में एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक, बजाज फाइनेंस, विप्रो, आईसीआईसीआई बैंक समेत तमाम दिग्गज कंपनियों के शेयर उउड़ गए।

जापान का निक्केई 225 1.24 पर्सेंट और टॉपिक्स 0.92% ऊपर रहा जबकि, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.46% गिर गया। कोस्डैक भी 1.1% टूट गया। हांगकांग का हैंग सेंग इंडेक्स वायदा कमजोर शुरुआत का संकेत दे रहा है। 

About rishi pandit

Check Also

शेयर बाजार में कोहराम … 1062 अंक गिरा Sensex, निफ्टी 22000 के नीचे, झटके में 7 लाख करोड़ डूबे

मुंबई शेयर बाजार (Stock Market Crash) में आज हाहाकार मच गया. निफ्टी  में 345 अंक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *