Friday , May 10 2024
Breaking News

Satna: महिला-बाल विकास विभाग द्वारा 2023 के राज्य स्तरीय पुरस्कारों के लिए आवेदन आमंत्रित


आवेदन 25 जनवरी तक होंगे जमा


सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ महिला-बाल विकास विभाग द्वारा नारी सशक्तिकरण के लिये समाज सेवा, महिला सुरक्षा के लिए वीरता तथा साहसिक कार्यों के लिए व्यक्तिगत/संस्थागत और सामाजिक कार्यों को प्रोत्साहित करने के लिए 6 राज्य स्तरीय पुरस्कार प्रदान किए जाते है। विभाग ने वर्ष 2023 के इन पुरस्कारों के लिए 25 जनवरी 2024 तक आवेदन आमंत्रित किए हैं।
उल्लेखनीय है कि राज्य स्तरीय पुरस्कारों में ’रानी अवंती बाई वीरता पुरस्कार’ के अंतर्गत वीरता के लिए एक लाख रूपये की राशि और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। समाज सेवा के लिए ’राजमाता विजयाराजे सिंधिया समाज सेवा पुरस्कार’, संस्था अथवा व्यक्ति द्वारा समाज सेवा के लिए ’विष्णु कुमार पुरस्कार’ के लिए एक-एक लाख रूपये और प्रशास्ति पत्र प्रदान किया जाएगा।
नारी सम्मान की रक्षा के लिए ’मुख्यमंत्री नारी सम्मान रक्षा पुरस्कार’ अंतर्गत राज्य स्तर पर एक लाख रूपये की राशि और जिला स्तर पर 50 हजार रूपये की राशि तथा प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा। साहसिक कार्यों के लिए ’अरुणा शानबाग साहस पुरस्कार’ में एक लाख रूपये और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। पुरुष/महिलाओं की सुरक्षा के लिए ’राष्ट्रमाता पद्मावती पुरस्कार’ की श्रेणी में एक लाख रुपए के साथ प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।
आवेदन के प्रारूप सहित पुरस्कार का पूरा विवरण विभाग की वेबसाइट उचूबकउपेण्हवअण्पद पर उपलब्ध है। आवेदक अपने आवेदन की एक प्रति अपने जिले के जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला बाल विकास के कार्यालय में जमा कर सकते हैं। प्रविष्टि भेजने और अधिक जानकारी के लिए जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास से संपर्क किया जा सकता है।

22 जनवरी को शुष्क दिवस घोषित

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम मंदिर के गर्भ गृह में भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए प्रदेश में शुष्क दिवस घोषित करने का निर्णय लिया है। इस दिन प्रदेश में भांग, शराब एवं सभी प्रकार के मादक पदार्थो की दुकानें बंद रहेगी। अयोध्या में भव्य कार्यक्रम होगा जिसमें प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी भी उपस्थित रहेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा है कि पूरा देश इस कार्यक्रम को लेकर रोमांचित है। मध्यप्रदेश सरकार भी जन भावनाओं के साथ है।

नगर परिषद न्यू रामनगर के अध्यक्ष के निर्वाचन के लिये सम्मिलन 23 जनवरी को

नगर परिषद न्यू रामनगर के अध्यक्ष पद के निर्वाचन के लिये सम्मिलन 23 जनवरी को दोपहर 12 बजे से बीआरसी भवन जनपद पंचायत रामनगर में आयोजित होगा। जिला निर्वाचन अधिकारी मैहर द्वारा नगर परिषद न्यू रामनगर के अध्यक्ष पद के निर्वाचन के लिये अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) डॉ आरती सिंह को पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया गया है। उल्लेखनीय है कि निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकायों में निर्वाचित पार्षदों में से अध्यक्ष/उपाध्यक्ष पद के निर्वाचन के संबंध में जारी अध्यादेश के अनुसार मध्यप्रदेश नगर पालिका नियम 1961 की धारा 55 के तहत निर्वाचन की अधिसूचना के प्रकाशन की तिथि से 15 दिन के भीतर कराया जाना आपेक्षित है।

14वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को
वर्ष 2024 की थीम ‘‘वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरुर डालेंगे हम’’

निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में 14वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को जिले से लेकर बूथ स्तर पर समारोहपूर्वक आयोजित किया जाएगा। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी ऋषि पवार ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा वर्ष 2024 के मतदाता दिवस के लिये ‘‘वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरुर डालेंगे हम’’ थीम निर्धारित की गई है। जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों से संबंधित अनुविभागीय अधिकारियों एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को विधानसभा स्तर और मतदान केंद्रों पर आयोजित होने मतदान दिवस के समारोह में वर्ष 2024 की थीम ‘‘वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरुर डालेंगे हम’’ का निर्वाचन आयोग द्वारा जारी लोगो (चिन्ह) एवं शपथ का उपयोग करने के निर्देश दिये गये हैं।

About rishi pandit

Check Also

Satna: 20 मई तक सभी विभाग सीएम हेल्पलाइन की आधी शिकायतें कम करें- रानी बाटड

मैहर कलेक्टर ने टीएल बैठक में की समीक्षा सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ कलेक्टर मैहर रानी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *