Saturday , May 25 2024
Breaking News

Satna: सभी एसडीएम को उपखंड स्तरीय उपार्जन समिति की बैठक आयोजित करने के निर्देश


सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ शासन के निर्देशानुसार जिले में संचालित धान खरीदी कार्य के सुचारु संचालन, केद्रों की सतत निगरानी और क्रय-विक्रय के संबंध में समस्याओं के तात्कालिक निराकरण के लिये जिला स्तरीय उपार्जन समिति की तरह सभी अनुभागों में उपखंड स्तरीय उपार्जन समिति गठित है। उपखंड स्तरीय समिति में एसडीएम को अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
प्रभारी कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत डॉ परीक्षित झाड़े ने सभी एसडीएम को उपखंड स्तरीय उपार्जन समिति की बैठक करने एवं उपार्जन में प्रगति लाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं। इन समितियों में उपखंडो से संबंधित सहायक एवं कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी को सदस्य सचिव तथा अनुविभागीय अधिकारी (कृषि), सहकारिता विस्तार अधिकारी, शाखा प्रबंधक जिला सहकारी केंद्रीय बैंक, गोदाम प्रभारी मध्यप्रदेश स्टेट सिविल सप्लाईज कॉर्पोरेशन, वेयर हाउस लॉजिस्टिक एवं सचिव कृषि उपज सतना को समिति में सदस्य नियुक्त किया गया है।

नववर्ष पर मैहर मंदिर में कानून व्यवस्था बनाये रखने अधिकारियों की ड्यूटी

धर्मनगरी मैहर में नववर्ष 1 जनवरी 2024 के अवसर पर मां शारदा देवी मंदिर मैहर में मां शारदा के दर्शन के लिये बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। जिसके दृष्टिगत कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट मैहर श्रीमती रानी बाटड ने मंदिर क्षेत्र में कानून और शांति व्यवस्था बनाये रखने दो पालियों में अधिकारियों की ड्यूटी लगाई है। जारी आदेशानुसार मंदिर प्रांगण (ऊपरी) में नायब तहसीलदार सुनील द्विवेदी, उमाकांत शर्मा, रोपवे कंट्रोल रुम में नायब तहसीलदार प्रेमलाल चौधरी, रोशन कोल, मेला कंट्रोल रुम और ड्योढ़ी में नायब तहसीलदार ललित कुमार धार्वे, सहायक यंत्री सीएल साकेत की ड्यूटी लगाई गई है। इसी प्रका सेकण्ड राउंड (सीढ़ी) में परियोजना अधिकारी व्हीसी तिवारी, अखिलेश दीपांकर तथा व्हीआईपी तल सीढ़ी चैनल गेट में एसडीओ जल संसाधन प्रभाकर सिंह, उद्यानिकी अधिकारी अशोक द्विवेदी को तैनात किया गया है। सभी नियुक्त अधिकारी नियत दिनांक को निर्धारित कर्त्तव्य स्थल पर उपस्थित रहकर सौंपे गये दायित्व का निर्वहन करना सुनिश्चित करेंगे। किसी भी प्रकार की समस्या आने पर तहसीलदार एवं कार्यपालिक दंडाधिकारी मैहर जितेंद्र पटेल को सूचित करेंगे।

मतदान दलों का प्रशिक्षण आज

त्रि-स्तरीय पंचायतों के उप निर्वाचन 2023 (उत्तरार्द्ध) के लिये नियुक्त मतदान दलों का प्रशिक्षण 30 दिसंबर को प्रातः 11 बजे से आयोजित किया गया है। जिसमें जनपद पंचायत नागौद के मतदान दलों का प्रशिक्षण तहसील कार्यालय पटवारी मीटिंग हाल नागौद में, जनपद पंचायत उचेहरा के मतदान दलों का प्रशिक्षण जनपद मीटिंग हाल उचेहरा एवं जनपद मझगवां के मतदान दलों का प्रशिक्षण जनपद पंचायत सभाकक्ष मझगवां में मास्टर ट्रेनर्स द्वारा प्रशिक्षण दिया जायेगा।


प्रत्येक त्रैमास में एक बार पेंशन दिवस आयोजित करें

आयुक्त सामाजिक न्याय संचालनालय द्वारा राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम अंतर्गत संचालित पेंशन स्कीम का लाभ पाने वाले हितग्राहियों की शिकायतों का पंजीयन और पेंशनरों की जानकारी का आदान-प्रदान करने ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में प्रत्येक त्रैमास में एक बार पेंशन दिवस आयोजित करने के निर्देश दिये गये हैं। प्रभारी कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत डॉ परीक्षित झाड़े ने सतना और मैहर जिले के सभी नगरीय और जनपद निकायों के प्रमुखों को ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में प्रत्येक त्रैमास में एक बार पेंशन दिवस आयोजित कर निर्धारित प्रपत्र में कार्यवाही विवरण तैयार करने के निर्देश दिये हैं। पेंशनर दिवस पर इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धा पेंशन, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय निःशक्त पेंशन एवं राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना में पेंशन पाने वाले हितग्राहियों की शिकायतों का पंजीयन, हितग्राहियों की जानकारी का आदान-प्रदान एवं हितग्राहियों का मेल-मिलाप कराया जायेगा। पेंशन दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम का कार्यवाही विवरण तैयार कर उप संचालक सामाजिक न्याय विभाग एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग सतना को भी भेजना होगा।

About rishi pandit

Check Also

Satna: धूप और लू से बचाव की सलाह

सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ गर्मी के मौसम में आमजनों को लू से बचाव की सलाह दी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *