Monday , June 17 2024
Breaking News

हादसे रोकने राज्य सरकार और नेशनल हाईवे अथॉरिटी ने क्या पहल की, HC ने कवर्धा हादसे पर संज्ञान लेकर मांगा जवाब

कवर्धा.

कवर्धा में हुए सड़क हादसे पर हाईकोर्ट ने राज्य सरकार और नेशनल हाईवे अथॉरिटी से जवाब मांगा है। हाईकोर्ट ने कहा शपथ पत्र में बताएं राज्य सरकार सड़क हादसे रोकने के लिए क्या पहल कर रही है। बता दें कि कवर्धा हादसे में 19 लोगों की मौत हुई थी जिस पर हाईकोर्ट ने स्वत: संज्ञान लेते हुए मामले की सुनवाई की है। मामले में जनहित याचिका के रूप में शुरू की गई सुनवाई।

हाईकोर्ट ने राज्य सरकार और नेशनल हाईवे अथॉरिटी से कहा कि सड़क हादसे रोकने के लिए सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर कितना अमल हुआ इसको लेकर रिपोर्ट पेश करें। वहीं अब इस मामले पर 26 जून को अगली सुनवाई होगी। चीफ जस्टिस की डिविजन बेंच में सुनवाई हुई।  
20 मई को हुआ था हादसा
छत्तीसगढ़ के कवर्धा में 20 मई को भीषण सड़क हादसे में 19 लोगों की मौत हो गई थी। मरने वालों में 18 महिलाएं और एक पुरुष थे। दरअसल यह हादसा पिकअप के पलटने की वजह से हुआ था। पिकअप में करीब 36 लोग सवार थे, ये सभी तेंदूपत्ता तोड़कर वापस लौट रहे थे। हादसा कुकदूर थाना क्षेत्र के बाहपानी में हुआ था। पिकअप 30 फिट नीचे खाई में गिर गई जिसके चलते इतना बड़ा हादसा हुआ।
एक ही गांव के रहने वाले थे सभी मृतक
सभी मृतक सेमरहा गांव के रहने वाले थे। जिस सड़क में यह हादसा हुआ था वह प्रधानमंत्री सड़क में आती है। ये कुई से होते हुए नेऊर और रुकमीदादर को जोड़ती है। इसके बाद मध्य प्रदेश शुरू हो जाता है। घटना स्थल सुदुर वनांचल और पहाड़ी क्षेत्र में आता है। यहां पर मोबाइल नेटवर्क भी काम नहीं करता।

About rishi pandit

Check Also

रायपुर यातायात पुलिस के लिए एकदिवसीय कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

रायपुर। एसएसपी संतोष कुमार सिंह के निर्देशन पर यातायात रायपुर में पदस्थ अधिकारी व कर्मचारियों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *