Thursday , November 28 2024
Breaking News

जैसलमेर : सोलर प्लांट में करंट लगने से युवक की मौत, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप, धरने पर बैठे

जैसलमेर.

जैसलमेर में पोकरण क्षेत्र के धुड़सर गांव में स्थित रिलायंस सोलर प्लांट में कार्य कर रहे एक टेक्नीशियन की बुधवार की रात करंट लगने से मौत हो गई। उसके बाद गुरुवार को सुबह परिजनों व ग्रामीणों ने शव उठाने से इनकार कर दिया और मोर्चरी के बाहर धरना शुरू किया। बता दें कि पूरे दिन धरना चलता रहा और कई दौर की समझौता वार्ता के बाद भी कोई सहमति नहीं बन पाई है।

जानकारी के अनुसार, क्षेत्र के धुड़सर गांव में रिलायंस कंपनी का धीरुभाई अंबानी सोलर पार्क स्थित है। यहां धूड़सर निवासी जगदीश कुमार (30) पुत्र भंवरलाल प्रजापत टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत था। बुधवार की रात वह ड्यूटी पर था और रात साढ़े नौ बजे बाद वह प्लांट में लगे फ्यूज चेक करने के लिए गया। इस दौरान अचानक वह करंट की चपेट में आ गया और अचेत होकर गिर गया। यहां कार्यरत अन्य कार्मिक उसे तत्काल पोकरण के राजकीय अस्पताल लेकर आए। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस अस्पताल पहुंची और शव अपने कब्जे में लेकर राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।

About rishi pandit

Check Also

कैलाश गहलोत ने दिल्ली विधानसभा की सदस्यता से दिया इस्तीफा

नई दिल्ली आम आदमी पार्टी (आप) के नेता कैलाश गहलोत ने पार्टी छोड़कर भारतीय जनता …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *