Saturday , November 23 2024
Breaking News

नेक्सा एवरग्रीन घोटाला : ठगी के शिकार जयपुर में पानी की टंकी पर चढ़े, जानें मांगे

जयपुर.

राजस्थान के जयपुर के सहकार मार्ग पर नेक्सा एवरग्रीन कंपनी से ठगी के शिकार हुए 9 पीड़ितों ने मंगलवार को पानी की टंकी पर चढ़कर प्रदर्शन किया। पुलिस और रेस्क्यू के लिए आई सिविल डिफेंस की टीम ने पीड़ितों से समझाइश की कोशिश की, लेकिन वे नहीं माने है। पानी की टंकी पर चढ़े हुए है। जयपुर के सहकार मार्ग स्थित पानी की टंकी पर चढ़ गए है। ज्योति नगर थाना अधिकारी राजकुमार के मुताबिक कुछ 9 लोग पानी की टंकी पर चढ़े हुए हैं, जिनसे समझाइश की जा रही है।

समझाइश करने के बाद भी नीचे नहीं उतर रहे हैं। आला अधिकारियों को अवगत करवा दिया गया है। सभी लोग ठगी से पीड़ित है, जिनके मामले पहले से ही दर्ज हैं। पीड़ितों का आरोप है कि हम नेक्सा एवरग्रीन कंपनी से पीड़ित हैं। पिछले 11 महीनों से ठगी करने वाली कंपनी के कर्मचारियों की गिरफ्तारी की कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। इसके लिए कई बार धरना-प्रदर्शन भी किया गया, लेकिन अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है। कई बड़े ठग खुलेआम घूम रहे हैं। उच्च अधिकारियों तक भी न्याय की गुहार लगाई गई है, लेकिन फिर भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। पीड़ितों की मांग है कि मामले में जांच अधिकारी भी चेंज होना चाहिए। ठगी का पैसा जल्द ही वापस मिलना चाहिए। बैंकों से लोन लेकर हम मानसिक और आर्थिक प्रताड़नाए झेल रहे हैं। आगे तक हमारी आवाज पहुंचाने के लिए मजबूरन यह कदम उठाया जा रहा है। इस मामले की जांच केंद्रीय जांच एजेंसी की ओर से की जानी चाहिए।

पैसे दोगुने करने का लालच
पीड़ितों के मुताबिक जनवरी 2023 में ठगी हुई थी. पीड़ितों ने बताया कि आरोपियों ने हमें लालच दिया था कि 14 महीनों में आपका पैसा डबल हो जाएगा, लेकिन हमें अभी तक कोई पैसा नहीं मिला है। शुरुआत में इन लोगों ने बिजनेस के तौर पर हमें जानकारी देकर पैसा निवेश करवाया था। पूरा प्रोसेस लीगल बताया गया था। बाद में पता चला कि कंपनी का ये अवैध कार्य है। 80 प्रतिशत एक्स सर्विसमैन जोड़े गए हैं।  इस ठगी के हजारों लोग पीड़ित हैं। सभी पीड़ित आर्थिक रूप से बहुत परेशान है। दरअसल, धोलेरा सिटी में निवेश के नाम पर ठगी की गई थी। करीब 70,000 से अधिक पीड़ित ठगी का शिकार हो चुके हैं। इस संबंध में जयपुर, सीकर, झुंझुनू, जोधपुर समेत प्रदेश भर में करीब 100 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। मामले में सीकर पुलिस आरोपी अमरचंद ढाका, रणवीर बिजारणिया, सुभाष बिजारणिया और उपेंद्र को 4 मार्च को गिरफ्तार कर चुकी है। आरोपियों के बैंक खाते भी सीज किए गए थे। 

About rishi pandit

Check Also

बिहार विधानसभा उपचुनाव में चारों सीटों पर NDA की जीत, महागठबंधन को मिली शिकस्त

पटना. बिहार विधानसभा उपचुनाव की तस्वीर लगभग साफ हो चुकी है। तरारी में भाजपा ने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *