Thursday , November 14 2024
Breaking News

Numerology Number 4: जानिए 4 अंक वालों का वार्षिक भविष्यफल, नए साल में मिलेगा प्रमोशन

Numerology Number 4:digi desk/BHN/ ज्योतिष विज्ञान की तर्ज पर अंक शास्त्र से भी यह पता लगाया जा सकता है कि आने वाले समय कैसा रहेगा। साल 2020 खत्म हो रहा है और सभी को नई उम्मीदों के साथ नए साल का इंतजारहै। यहां जानिए अंक 4 का भविष्यफल (जिनका जन्म 4, 13, 22, 31 तारीख को हुआ हो) या जिनका नाम अक्षर D, M तथा T से आरंभ हो रहा है। इन लोगों को स्वामी ग्रह राहु है और ये स्वभाव से रहस्यमयी व्यक्तित्व, चकित करने वाले, व्यवहार कुशल हैं।

अंक फल: अंक ज्योतिषी विजय कुड़ी के मुताबिक मूलांक 4 वालों को इस साल भाग्य का पूर्ण साथ मिलेगा। मई माह के बाद आपके व्यावसायिक जीवन में प्रगति अधिक तेजी से होगी। कई प्रभावशाली लोगों से संपर्क बनेंगे। अपनी चतुराई और समझ के जरिये आपको अपने विरोधियों पर विजय प्राप्त होगी। कामकाज को लेकर अधिक भागदौड़ रहने के बावजूद काम की गुणवत्ता बनी रहेगी। और आपकी इसी विशेषता को कार्यस्थल पर सराहा जाएगा। कोर्ट में अगर केस चल रहा है तो फैसला आपके पक्ष में आने की पूरी सम्भावना है।

प्राइवेट सेक्टर में नौकरी कर रहे लोगों को जुलाई-अगस्त के महीने में प्रमोशन मिल सकता है। आपके द्वारा किये गए प्रयास बेनतीजा नहीं जायेंगे, लेकिन इस वर्ष साझेदारी में शुरू किया गया व्यापार नुकसानदेह परिणाम प्रदान करेगा। अतः पार्टनरशिप में सावधानी के साथ ही निवेश करें। सौन्दर्य प्रसाधन, आभूषणों के कार्य से जुड़े लोगों की वर्ष के उतरार्ध में आय में बढ़ सकती है|

परिवार के सदस्यों के साथ पुराने मतभेद ख़त्म होंगे। घर में किसी मांगलिक कार्य का आयोजन हो सकता है। नौकरीपेशा लोगों की जिम्मेदारियों में वृद्धि के चलते वे इस दौरान परिवार के लिए ज्यादा वक्त नहीं निकाल पायेंगे। कामकाज की इस अधिकता के परिणामस्वरूप आपको वर्षारंभ में स्वास्थ्य सम्बन्धी कुछ कष्ट भी उठाने पड़ सकते है। दिनचर्या में सुधार करें और घर के बाहर के खान-पान से दूर रहे।

शुभ अंक: 4, 8, 12, 13, 22

शुभ रंग: नीला, भूरा, खाकी

शुभ दिन: रविवार, बुधवार, शनिवार

4 जन्मांक वाली मशहूर शख्सियतें: सरदार पटेल, बराक ओबामा, एस. रामानुजन, जॉर्ज वॉशिंगटन, माइकल फैराडे, श्रीदेवी, अमित शाह।

About rishi pandit

Check Also

ऐसे बनाएं ब्रांड इमेज…

मैं कौन हूं। यह आत्ममंथन का मूल सवाल है। मूल रूप से यह पहचान से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *