Monday , May 20 2024
Breaking News

ISRO Sun Mission: आदित्य-एल 1 पर इसरो ने दी जानकारी, यान के पेलोड ने शुरू कर दिया काम

National isro sun mission isro shared information on adityal1 payload of the vehicle started work: digi desk/BHN/बेंगलुरू/ इसरो ने सूर्य मिशन आदित्य-एल1 को लेकर जानकारी साझा की है। इसरो ने बताया कि आदित्य-एल1 में सोलर विंड पार्टिकल एक्सपेरिमेंट पेलोड लगा है। इसने अपने काम को सामान्य रूप से करना शुरू कर दिया है। आदित्य-एल1 पहली स्वदेशी अंतरिक्ष-आधारित सैटेलाइट है। आदित्य-एल 1 सूर्य-पृथ्वी लैग्रेंजियन प्वाइंट (एल1) का काम सूर्य का अध्ययन करना है। यह एक प्रभामंडल कक्षा से ही सूर्य के बारे में पता लगाता है।

इसरो ने कहा कि सोलर विंड आयन स्पेक्ट्रोमीटर (एसडब्ल्यूआईएस), आदित्य सोलर विंड पार्टिकल एक्सपेरिमेंट (एएसपीईएक्स) पेलोड का दूसरा उपकरण चालू है। हिस्टोग्राम 2 दिनों में SWIS द्वारा कैप्चर किए गए प्रोटॉन और अल्फा कणों की संख्या में ऊर्जा भिन्नता को दर्शाता है।

About rishi pandit

Check Also

निजी मेडिकल कॉलेज में एक जूनियर डॉक्टर ने कथित तौर पर जहर खाकर आत्महत्या कर ली

देहरादून देहरादून के एक निजी मेडिकल कॉलेज में एक जूनियर डॉक्टर ने कथित तौर पर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *