Friday , June 14 2024
Breaking News

Satna: चित्रकूट में सड़क हादसा, एक ही परिवार के 5 सदस्‍यों की मौत, दो और लोगों ने दम तोड़ा

  1. हादसे के बाद घटनास्‍थल पर अफरा तफरी मच गई
  2. मरने वालों में दो बच्‍चे भी शामिल हैं
  3. मरने वालों की संख्‍या में बढ़ोतरी हो सकती है

सतना/चित्रकूट/ चित्रकूट में नेशनल हाईवे पर बागरेही गांव के पास एक पल में पांच जिंदगी खत्‍म हो गई है। बस और बोलेरो की टक्‍कर हो गई। बोलेरो बस में घुस गई। हादसे में एक ही परिवार के 7 लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में दो बच्‍चे भी शामिल हैं। मरने वालों की संख्‍या में बढ़ोतरी हो सकती है। बता दें कि बोलेरो में करीब 11 लोग सवार थे।

सभी अस्थि विसर्जन करके पन्ना लौट रहे थे

हादसे के बाद घटनास्‍थल पर अफरा तफरी मच गई। एकदम से हुई आवाज के चलते लोग घबड़ा गए। सभी घटनास्‍थल की ओर भागे। तभी किसी ग्रामीण ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने आकर शेष घायलों को अस्‍पताल पहुंचाया। अस्‍पताल में चिकित्‍सक दौड़ पड़े। बता दें सभी अस्थि विसर्जन करके पन्ना लौट रहे थे।

बोलेरो में सवार थे मरने वाले सभी लोग

मरने वाले सभी लोग बोलेरो में सवार थे। ये सभी मध्य प्रदेश के पन्ना से प्रयागराज अस्थि विसर्जन करने आए थे। अस्थि विसर्जन करके मध्य प्रदेश वापस लौट रहे थे। हादसे में मरने वालों के नाम प्रताप पटेल (45), जगजीत कुशवाहा (52), आकाशी देवी, शरद पटेल (12) और रामबाई (35) है। प्रताप पटेल और शरद पिता-बेटे हैं।

About rishi pandit

Check Also

Satna: सुरक्षित कल के लिये जरुरी है जल- विधायक मैहर

जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत मैहर में की गई तालाब की सफाई सतना,भास्कर हिंदी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *