madhye pradesh gaurv award: digi desk/ BHN/ मानव सेवा ही ईश्वरीय प्रार्थना है। इस मंत्र को जीवन का मूलमंत्र बनाने वाले प्रख्यात डॉ. राजेश शर्मा को खजुराहो में मध्यप्रदेश गौरव सम्मान से नवाजा गया है। अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह के समापन अवसर पर बुधवार को फिल्म अभिनेता एवं समारोह के आयोजक राजा बुंदेला ने सम्मान स्वरूप प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। इस मौके पर बालीवुड और क्षेत्रीय कलाकारों ने रंगारंग प्रस्तुतियां दीं। मध्यप्रदेश में संचालित नर्मदा हेल्थ ग्रुप के मुखिया डॉ. राजेश शर्मा स्वास्थ्य के क्षेत्र में विगत 30 वर्षों से कार्य कर रहे हैं। अविभाजित मध्यप्रदेश के भिलाई में जन्मे डॉ. राजेश शर्मा ने एमबीबीएस व ऑर्थोपेडिक की पढ़ाई भोपाल के गांधी मेडिकल कॉलेज से पूरी की। एक शिक्षक के परिवार में जन्मे डॉ. राजेश शर्मा ने अपने पिता की एक बात को अपने चिकित्सीय जीवन का मंत्र बना लिया। उनके पिता का कहना था कि एक ऐसा चिकित्सा संस्थान होना चाहिए जहां हर मरीज का उचित इलाज किया जा सके। इसी उद्देश्य को पूरा करते हुए डॉ. राजेश शर्मा ने होशंगाबाद में शासकीय चिकित्सालय में सेवा देने के बाद अपने संस्थान नर्मदा अपना अस्पताल होशंगाबाद की नींव रखी। 2006 में भोपाल में मध्यभारत के पहले ट्रामा सेंटर नर्मदा ट्रामा सेंटर की स्थापना की। वर्तमान में वह अपने मिशन ‘ग्रामीण और कस्बाई स्वास्थ्य को किस प्रकार बेहतर किया जा सके’ को सार्थक बनाने में लगे हैं। उनका अगला संस्थान ‘नर्मदा अपना अस्पताल’ छतरपुर में शीघ्र शुरू होने जा रहा है। वे प्रदेश के ऐसे कई जिलों में वे अपने चिकित्सा संस्थान खोलेंगे।
ग्रामीण स्वास्थ्य की उन्नाति मेरा सपनाः डॉ. राजेश शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि हम सबका यह दायित्व है कि हम ग्रामीण स्वास्थ्य की उन्नाति में अपना योगदान दें क्योकि असली भारत तो गांवों में बसता है। भारत की 65 प्रतिशत आबादी गांव में निवास करती हैं। ग्रामीण स्वास्थ्य व कस्बाई चिकित्सा में कार्य करना मेरे दायित्व का निर्वहन है। यह सम्मान उन्हें इस क्षेत्र में कार्य करने हेतु और अधिक ऊर्जावान करेगा।