Raipur congress workers clashed with each other after meeting of cm bhupesh baghel in raipur: digi desk/BHN/रायपुर/मतदान की तारीख आते ही चुनावी प्रचार तेज हो गया है। वहीं, कांग्रेस में अंतर्कलह भी अब खुलकर सामने आने लगी है। शुक्रवार को प्रगति मैदान में आयोजित सीएम भूपेश बघेल की चुनावी सभा के बाद कांग्रेस के दो गुट के कार्यकर्ता आपस में ही भिड़ गए और एक-दूसरे को मारने पीटने लगे। नौबत यहां तक आ गई कि दो कार्यकर्ता गौरव पटेल और श्रीजन चंद्राकर का सिर फूट गया।
दरअसल, मुख्यमंत्री के जाने के बाद कांग्रेस के आशीष शिंदे गुट के समर्थक और कुलदीप जुनेजा गुट के समर्थक शक्ति प्रदर्शन कर रहे थे। इसी बीच दोनों ही गुटों के बीच आपसी विवाद हुआ और झगड़ा शुरू हो गया। झगड़ा इतना ज्यादा बढ़ गया कि पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा। वहीं, झगड़े के दौरान पुलिस ने भी डंडों का उपयोग किया और सभी को खदेड़ा। हालांकि दोनों ही गुट के कार्यकर्ता कांग्रेस पार्टी के ही थे, इसकी वजह से पुलिस में शिकायत और एफआइआर नहीं करवाई गई है। वहीं, घटना के बाद दोनों ही चोटिल कार्यकर्ताओं को जिला अस्पताल ले जाया गया और वहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी वापस चले गए।
इंटरनेट मीडिया पर कुलदीप के साथ आशीष शिंदे
चुनावी सभा के बाद जो विवाद हुआ, उसमें दोनों ही गुट कुलदीप जुनेजा के पक्ष में ही प्रचार-प्रसार व समर्थन कर रहे हैं। दो दिनों पूर्व ही आशीष शिंदे द्वारा कुलदीप जुनेजा के समर्थन में इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट कर उनके पक्ष में मतदान करने के संदर्भ में अपील की थी। लेकिन सभा के बाद शक्ति प्रदर्शन के बाद दोनों के बीच विवाद बढ़ गया।