सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कटेसरिया द्वारा 5 बीएलओ को कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने पर निलंबित किया गया है। कलेटर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जारी आदेशानुसार बीएलओ के पद पर नियुक्त विधानसभा क्षेत्र रैगांव के मतदान केन्द्र क्रमांक-104 के भूपेन्द्र सिंह बागरी सहायक शिक्षक शासकीय माध्यमिक शाला सोहौला, मतदान केन्द्र क्रमांक-119 के पीयूष गर्ग सहायक शिक्षक शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल भुमकहर, विधानसभा क्षेत्र सतना के मतदान केन्द्र क्रमांक-173 के बाल मुकुन्द स्थल निरीक्षक नगर पालिक निगम सतना, मतदान केन्द्र क्रमांक-195 के गया प्रसाद द्विवेदी सहायक शिक्षक हाई स्कूल टिकुरिया टोला तथा विधानसभा क्षेत्र नागौद के मतदान केन्द्र क्रमांक-65 में बीएलओ के पद पर नियुक्त शोभलाल कुशवाहा अध्यापक शासकीय प्राथमिक शाला चुनहा को बीएलओ के कर्तव्य का जानबूझकर निर्वहन नहीं करने तथा फोटो निर्वाचक नामावली के संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य के दौरान लक्ष्य के विरूद्ध नहीं पाए जाने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।
