Coronavirus New Strain in India:digi desk/BHN/ कोरोनावायरस लगातार म्यूटेट हो रहा है और ब्रिटेन में इसका नया स्ट्रेन तेजी से फैल रहा है। इधर भारत में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय और आईसीएमआर ने इस मामले में मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा है कि भारत में कोरोना वायरस के न्यू स्ट्रेन से संक्रमण का मामला दर्ज नहीं किया गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने मीडिया को बताया कि भारत में म्यूटेट हो चुके कोरोना वायरस के न्यू स्ट्रेन का मामला दर्ज नहीं किया गया है। आईसीएमआर के वैज्ञानिक लगातार इस पर नजर रख रहें हैं। राजेश भूषण ने बताया कि देश में बीते 5.5 माह बाद कोरोना के संक्रिय मामलों में बेहद कमी दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि देश में कोरोना के फिलहाल 3 लाख से भी कम सक्रिय मामले हैं। वहीं कोरोना से ठीक होने की दर भी 95 फीसदी से ज्यादा हो गई है
नए मामलों में रोज आ रही कमी
अन्य विशेषज्ञ बोले, भारत पहुंच चुका है कोरोना वायरस का नया वैरिएंट
70 फीसदी तेजी से फैलता है न्यू वैरिएंट
गौरतलब है कि ब्रिटेन में कोविड-19 के नए वैरिएंट ने दहशत पैदा कर दी है। भारत सहित कई देशों ने ब्रिटेन से आने वाले विमानों को रद्द कर दिया है। कोरोनावायरस का नए वेरिएंट को VUI–202012/01 नाम दिया गया है और लंदन में 60 प्रतिशत केस में यह दिखाई दे रहा है। विशेषज्ञों के मुताबिक यह पिछले कोरोनावायरस की तुलना में 70 प्रतिशत तेजी से फैलता है। वैज्ञानिक अभी नए स्ट्रेन के प्रभाव और खतरे को लेकर शोध कर रहे हैं।