सतना,भास्कर हिंदी न्यूज/ भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के निदेर्शानुसार फोटो निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2021 के लिए निर्वाचक नामावली का प्रारूप प्रकाशन 25 नवम्बर 2020 को किया जाकर दावे-आपत्तियां 24 दिसंबर तक प्राप्त की जाएंगी। ऐसे युवा जिनकी आयु 1 जनवरी 2021 की स्थिति में 18 वर्ष की आय पूर्ण हो रही है या इसके पूर्व पूर्ण हो चुकी है, वे अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने के लिए फार्म नं.-6 अपने मतदान केन्द्र के बी.एल.ओ. अथवा संबंधित विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण कार्यालय से प्राप्त कर एवं उसकी पूर्ति कराकर संबंधित मतदान केन्द्र के बी.एल.ओ. के पास जमा कर मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराये।
अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री विमलेश सिंह ने समस्त बी.एल.ओ. एवं बी.एल.ओ. सुपरवाइजर को निर्देश दिए हैं कि वे अपने आवंटित मतदान केन्द्र में उपस्थित रहकर दावे-आपत्तियां प्राप्त करना सुनिश्चित करें। कतिपय बीएलओ अपने आवंटित मतदान केन्द्र में निरन्तर उपस्थित नहीं पाये जाते है जिससे मतदाताओं को असुविधा हो रही है। इस संबंध में समस्त बीएलओ को सचेत किया गया है कि वे अपने मतदान केन्द्र में 24 दिसंबर तक कार्यालयीन समय में निरन्तर उपस्थित रहकर पात्र मतदाताओं के फार्म प्राप्त करना सुनिश्चित करें। आयोग द्वारा प्राप्त लक्ष्य की पूर्ति करने हेतु प्रत्येक बीएलओ को नवीन मतदाताओं के फार्म 13-14 प्राप्त करना अनिवार्य होगा। इस कार्य में लापरवाही बरते जाने पर संबंधित के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।