Monday , April 29 2024
Breaking News

BSP Candidates: बसपा ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, 9 सीटों पर उतारे प्रत्याशी, अमरपाटन से छंगेलाल होंगे प्रत्याशी

  1. बसपा ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट
  2. बसपा ने 9 सीटों पर घोषित किया अपना उम्मीदवार
  3. पहली सूची में 7 सीटों के घोषित किए थे उम्मीदवार

Madhya pradesh bhopal bsp candidates list bsp released second candidates list on 9 seats for mp assembly election 2023: digi desk/BHN/भोपाल/ एमपी विधानसभा चुनावों के लिए बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है। दूसरी सूची में बसपा ने 9 सीटों पर अपना उम्मीदवार घोषित किया है। इनमें से 3 सामान्य सीटों पर टिकट दिया है जबकी 6 आरक्षित सीटों पर उम्मीदवारों को उतारा है। बसपा ने पहली सूची में 7 सीटों के उम्मीदवार घोषित किए थे। इस तरह कुल मिलाकर अब तक बसपा ने 16 प्रत्याशियों को चुनावी मैदान में उतार दिया है।

इनको दिया टिकट

  • रक्षपाल सिंह कुशवाह, (सामान्य), भिण्ड
  • बालकिशन चौधरी, (अ.जा.) जबलपुर पूर्व, जबलपुर
  • छन्गेलाल कोल, (सामान्य) अमरपाटन, जिला सतना
  • विश्राम सिंह बौध्द (अ.जा.) बैरसिया, भोपाल
  • कमलेश दौहरे (सामान्य) सीहोर
  • डॉ. एस.एस. मालवीय (अ.जा.) सोनकच्छ, देवास
  • जीवन सिंह देवड़ा (अ.जा.) घटिया, उज्जैन
  • देवीदीन आशू (अ.जा.) गुन्नौर, पन्ना
  • डी.डी. अहिरवार (अ.जा.) चंदला, छतरपुर

बसपा ने भिण्ड, जबलपुर, सतना, भोपाल, देवास, सीहोर, उज्जैन, देवास, पन्ना, छतरपुर की एक एक सीट से अपना प्रत्याशी उतारा है।

About rishi pandit

Check Also

MP: रेल अधिकारी ने महिला सहकर्मी को बनाया हवश का शिकार, पुलिस ने जेल भेजा, सस्पेंड

Madhya pradesh jabalpur jabalpur railway officer made female colleague victim of lust administration suspended him: …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *