Saturday , May 11 2024
Breaking News

Tech: वाट्सएप यूज करते हैं तो जान लें, अब इन 18 फोन्स में नहीं चलेगा ऐप

  1. 24 अक्टूबर के बाद वाट्सएप पुराने फोन में हो जाएगा बंद
  2. वाट्सएप नोटिफिकेशन भेजकर देगा सपोर्ट बंद करने की जानकारी
  3. 18 फोन्स में अब काम नहीं करेगा वाट्सएप

Technology tech whatsapp update if you use whatsapp then know that this app will no longer work on these 18 phones: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ अगर आप भी मैसेलिंग ऐप वाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं जो एक बड़ी खबर है। 24 अक्टूबर के बाद वाट्सएप कुछ एंड्राइड फोन्स व आईफोन पर यह काम करना बंद कर देगा। वाट्सएप स्मार्टफोन के कुछ माडल्स पर अपना सपोर्ट खत्म करने जा रहा है।

एलजी, सैमसंग, एचटीसी, सोनी, एसर, आसुस के कुछ माडल्स पर वाट्सएप अपना सपोर्ट खत्म करने वाला है। जानकारी के मुताबिक अब इसमें वाट्सएप काम नहीं करेगा।

एंड्राइड ओएस 5.0 या उससे ऊपर के फोन
वाट्सएप के अनुसार अब एप उन फोन्स में सपोर्ट करना बंद करने जा रहा है जो एंड्राइड ओएस 5.0 या उससे ऊपर के ओएस पर नहीं काम कर रहे हैं। कंपनी पुराने फोन्स में अपना सपोर्ट खत्म करने जा रही है।

अब इन फोन्स में ही चलेगा वाट्सएप

  • – एंड्रॉइड फोन में ओएस 4.1 व इससे ऊपर वाले ओएस
  • – आईफोन में आईओएस 12 और इसके बाद वाले फोन्स में
  • – किया ओएस 2.5.0 व ऊपर वाले फोन्स, इनमें जियो फोन और जियो फोन 2 भी शामिल हैं
  • नोटिफिकेशन से देंगे जानकारी
  • वाट्सएप पुराने फोन्स में सपोर्ट सिस्टम खत्म करने से पहले नोटिफिकेशन भेजकर जानकारी भी देगा।
  • इसमें यह बताया जाएगा कि 24 अक्टूबर के बाद मोबाइल में वाट्सएप का सपोर्ट बंद किया जा रहा है।

अब इन स्मार्टफोन में नहीं चलेगा वाट्सएप

  • – नेक्सस 7 (एंड्राइड 4.2)
  • – सैमसंग गैलेक्सी नोट 2
  • – एटीसी वन
  • – सोनी एक्सपीरिया जेड
  • – एलजी आप्टिमस जी प्रो
  • – सैमसंग गैलेक्सी नेक्सस
  • – एचटीसी सैंसेशन
  • – मोटोरोला ड्रोइड रेजर
  • – सोनी एक्सपीरिया एस2
  • – मोटोरोला जूम
  • – सैमसंग गैलेक्सी टैब 10.1
  • – आसुस ई पेड ट्रांसफार्मर
  • – एसर आइकोनिया टैब ए5003
  • – सैमसंग गैलेक्सी एस
  • – एचटीसी डिजायर एचडी
  • – एलजी आप्टिमस 2 एक्स
  • – सोनी एरिक्सन एक्सपीरिया आर्क3

About rishi pandit

Check Also

कांग्रेस के एक और नेता का बयान सामने आया, पाकिस्तान के पास परमाणु बम, हमे उससे डरना चाहिए : मणिशंकर अय्यर

नई दिल्ली विरासत टैक्स और भारतीयों को लेकर रंगभेदी टिप्पणी करने वाले इंडियन ओवरसीज कांग्रेस …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *