Friday , January 17 2025
Breaking News

MP: गुर्जर समाज की महापंचायत के बाद हंगामा, कलेक्ट्रेट पहुंचकर तोड़फोड़, कलेक्‍टर-एसपी की गाड़‍ियां फोड़ी

  1. ग्‍वालियर में गुर्जर समाज की महापंचायत के बाद हंगामा हो गया
  2. पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़कर उपद्रवियों को खदेड़ा
  3. आक्रोशित लोगों ने कलेक्टर और एसपी की गाड़ियां फोड़ दी

Madhya pradesh gwalior gwalior uproar after mahapanchayat of gurjar community vandalism after reaching collectorate: digi desk/BHN/ग्वालियर/ गुर्जर समाज की महापंचायत के बाद ग्‍वालियर में हंगामा हो गया। इस दौरान कलेक्ट्रेट पर पहुंचकर तोड़फोड़ की गई। कई गाड़ियों के कांच फोड़े गए और गाड़ियां तोड़ी गई।

पुलिस ने छाेड़े आंसू गैस के गोले

पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़कर उपद्रवियों को खदेड़ा। गुर्जर समाज के लोग भारी संख्या में कलेक्ट्रेट परिसर में मौजूद हैं। फूलबाग मैदान में पांच सूत्रीय मांगों को लेकर आज हुई थी समाज की महापंचायत। उसके बाद ही उग्र हो गई भीड़।

शहर के अनेक हिस्‍सों में हंगामा और तोड़फोड़

इस दौरान कुछ स्‍थानों पर आग लगाने की भी कोशिश की गई। पुलिस ने कार्यकर्ताओं पर लाठी चार्ज किया।ग्वालियर में शहर के कई हिस्सों में बड़ा हंगामा और तोड़फोड़ की जानकारी मिली है।

कलेक्टर और एसपी की गाड़ियां फोड़ दी

महारैली समाप्त होने के बाद गुर्जरों ने लौटते समय उत्पात मचाया। आक्रोशित लोगों ने कलेक्टर और एसपी की गाड़ियां फोड़ दी। पुलिस ने आंसू गैस छोड़ी। इस दौरान जमकर लाठियां भी बरसाई गई।

About rishi pandit

Check Also

नीमच के एक एडवोकेट ने एडीएम लक्ष्मी गामड़ की शिकायत, आरोप एडीएम सरकारी कार्यालय में बैठकर रील बनाती हैं

नीमच  जिले की ADM लक्ष्मी गामड़ सरकारी दफ्तर में रील बनाती है। उनके इस रीलबाजी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *