सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ मैहर की यूसी मास संस्था गुरुकुल अबेकस एकेडमी में शिक्षा अध्ययन कर रहे तीन छात्र गणित के महाकुंभ अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा में भाग लेने के लिए चयनित किए गए हैं। बताया गया कि 2 सितंबर को पंजाब के एलपीयू यूनिवर्सिटी जालंधर में आयोजित नेशनल अर्थमैटिक्स कंपटीशन गणित के महाकुंभ का आयोजन किया गया था जिसमें करीब देश भर से 8 हजार बच्चों ने भाग लिया था। 3 सितंबर को परिणाम की घोषणा की गई, जिसमें मैहर के तीन नन्हे मुन्ने छात्रों ने अपना बेहतर प्रदर्शन किया।
नेशनल प्रतियोगिता में करीब 8 मिनट में 200 सवालों को हल करना था, जिसमें छात्र सोमार्या जाना पिता मैनाक जना उम्र 11 वर्ष, ने सेकंड रैंक हासिल की, वही पारस पटेल पिता भाग्येश ने रनअप रैंक हासिल की, इसके साथ ही सुखदीप गिडवानी पिता संदीप गिडवानी ने अपना मेरिट में स्थान प्राप्त कर अपना हुनर प्रदर्शित किया है। वही देखा जाए तो यह तीनों बच्चे अब अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा में भाग लेने के लिए 1 नवंबर को मलेशिया के लिए मैहर से रवाना होंगे। इतनी छोटी उम्र में महज 11 वर्ष की छात्रों ने इतनी बड़ी उपलब्धि हासिल की है जिसको लेकर उन्होंने अपने साथ अपनी संस्था और अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है।