Thursday , November 21 2024
Breaking News

त्योहारी सीजन में सितंबर के पहले सप्ताह हफ्ते रद्द रहेंगी रीवा-बिलासपुर और रीवा-चिरमिरी समेत 22 यात्री ट्रेन, यात्री परेशान

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज/ सतना से शहडोल और छत्तीसगढ़ के स्टेशनों की तरफ जाने वाली रीवा-बिलासपुर और रीवा-चिरमिरी यात्री गाड़ियां अगले महीने के शुरुआती सप्ताह में ट्रैक पर नहीं दौड़ेगी। इन ट्रेनों का परिचालन बंद रहेगा जबकि गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस बदले मार्ग से चलेगी।

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल अंतर्गत शहडोल-रूपोंद सेक्शन के बधवाबारा रेलवे स्टेशन में तीसरी रेल लाइन के विद्युतीकरण के लिए नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जाना है। इसके कारण इस रूट पर चलने वाली 22 यात्री गाड़ियों का परिचालन 2 से 8 सितम्बर तक के लिए पूर्णतः बंद रहेगा।

ये गाड़ियां 02 से 08 सितम्बर तक रद्द रहेंगी

  • 1 से 7 सितम्बर को रीवा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस
  • 2 से 8 सितम्बर को बिलासपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18247 बिलासपुर- रीवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी। इसी तरह 1 से 7 सितम्बर तक रीवा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 11751 रीवा-चिरिमिरी कटनी एवं चिरिमिरी के बीच 2 से 8 सितम्बर तक चिरिमिरी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 11752 चिरिमिरी-रीवा चिरिमिरी एवं कटनी के बीच रद्द रहेगी।
  • 08740 बिलासपुर- शहडोल मेमू पैसेंजर स्पेशल एवं 08739 शहडोल – बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
  • 08269 चिरिमिरी- चंदिया रोड पैसेंजर स्पेशल एवं 08270 चंदिया रोड चिरिमिरी पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।

22830 शालीमार-भुज एक्सप्रेस

  • 5 सितम्बर को एवं भुज से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22829 भुज- शालीमार एक्सप्रेस 31 अगस्त को रद्द रहेगी।
  • 7 सितम्बर को वलसाड से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22909 वलसाड-पुरी एक्सप्रेस एवं 3 एवं 10 सितम्बर को पुरी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22910 पूरी-वलसाड एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 2 सितम्बर को उदयपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20971 उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस एवं 3 सितम्बर को शालीमार से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20972 शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 6 सितम्बर को दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20847 दुर्ग ऊधम पुर एक्सप्रेस एवं 7 सितम्बर को ऊधमपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20848 ऊधमपुर-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 6 सितम्बर 2023 को सांतरागाछी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20828 सांतरागाछी-जबलपुर एक्सप्रेस एवं 7 सितम्बर को जबलपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20827 जबलपुर-सांतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 1 से 7 सितम्बर को भोपाल से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18235 भोपाल-बिलासपुर।
  • 2 से 8 सितम्बर को बिलासपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18236 बिलासपुर- भोपाल।
  • 1 से 7 सितम्बर को इंदौर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18233 इंदौर- बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस एवं 2 से 9 सितम्बर को बिलासपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाड़ी

  • 1 से 7 सितम्बर तक बरौनी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस।
  • 2 से 8 सितम्बर तक गोंदिया से रवाना होने वाली गाडी संख्या 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग नैनपुर-जबलपुर होकर चलेगी।

About rishi pandit

Check Also

MP: जनकपुर में राम जी की बारात, बटेंगे उज्जैन बाबा महाकाल के 1 लाख 11 हजार 111 लड्डू प्रसाद

उज्जैन। आने वाले दिनों में अयोध्या से राम बारात के रूप में एक भव्य यात्रा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *