Saturday , May 18 2024
Breaking News

धर्म सम्राट स्वामिश्री करपात्री जी महाराज की जयंती धूमधाम से मनाई गई

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज/ सर्वभूतहृदय धर्मसम्राट् स्वामिश्री करपात्री जी महाराज के 116 वीं जयन्ती पर शंकराचार्य पीठ परिषद आदित्य वाहिनी जिला सतना के तत्वावधान में भव्य जयंती महोत्सव धूमधाम से मनाया गया l आदित्य वाहिनी के जिला संयोजक मनोज दुबे अकेला ने बताया कि मुख्तियार गंज स्थित वेंकटेश्वर हाई स्कूल में शंकराचार्य शिष्य परिवार द्वारा पूजन ,अभिषेक,संकीर्तन एवं सुंदर कांड पाठ का आयोजन किया गया तदुपरांत संगोष्ठी सभा का आयोजन किया गया ll संगोष्ठी में उपस्थित अतिथि वक्ता के रूप में पूर्व विधायक शंकर लाल तिवारी, पूर्व महापौर ममता पांडे, आर. एस.त्रिपाठी (सेवानिवृत्त संयुक्त कलेक्टर), के. के. पयासी ( सेवानिवृत्त अधीक्षण यंत्री), हरि प्रकाश गोस्वामी, पं. रमेश शास्त्री तथा समाजसेवी पं. मनीष तिवारी ने करपात्री जी महाराज के जीवन दर्शन पर अपने विचार रखे ll
गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए शंकर लाल तिवारी ने कहा कि धर्म सम्राट कर पात्री जी जीवन सनातन धर्म की पुनर्स्थापना के लिए हुआ था वो साक्षात् शिव स्वरूप ही थे इसी लिए उन्हें अभिनव शङ्कर के रूप में ख्याति प्राप्त हुईl

पंडित रमेश शास्त्री ने बताया कि उनका नाम हरिहरानंद सरस्वती था पर कर को ही पात्र उन्होंने बना लिया यानी हांथ में जितना भोजन आ जाता था उतना ही खाकर संतुष्ट रहते थे इसी लिए उन्हें करपात्री के नाम से ख्याति प्राप्त हुई ll हरी प्रकाश गोस्वामीजी ने कहा कि 1965 में करपात्री जी के नेतृत्व में दिल्ली में बहुत विशाल गोरक्षा आंदोलन के नेतृत्व उन्होंने किया आंदोलन को विफल करने के लिए तत्कालीन कांग्रेसी प्रधान मंत्री इंदिरागांधी ने निहत्ते बैठे साधुसंतों पर लाठियां और गोलियां चलवाई जेल में ठूंसा गया वहाँ भी यातनाएं दी गयी स्वतंत्र भारत के पहले राजनैतिक बंदी भी करपात्री जी ही हैl के. के. पयासी ने कहा कि उन्होंने रामराज्य परिषद नाम का रणनीतिक दल भी बनाया जिसके राजस्थान में 50 से अधिक विधायक तथा संसद में तीन सदस्य भी रहे। आर. एस.त्रिपाठी ने अपने संबोधन में धर्मसम्राट् करपात्री जी महाराज के कृतित्व, धर्म संघ की स्थापना, राम राज्य परिषद की स्थापना और अखंड भारत अभियान पर प्रकाश डाला ll कार्यक्रम का सफल संचालन आदित्य वाहिनी के क्षेत्रीय संयोजक आशिष बाजपेयी ने किया ll आभार प्रदर्शन और धन्यवाद ज्ञापन जिला संयोजक मनोज दुबे ने किया l
जयन्ती कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्व विधायक शंकर लाल तिवारी, पूर्व महापौर ममता पांडे, हरिशंकर तिवारी, आर. एस.त्रिपाठी (सेवानिवृत्त संयुक्त कलेक्टर), के. के. पयासी ( सेवानिवृत्त अधीक्षण यंत्री), हरि प्रकाश गोस्वामी, पं. रमेश शास्त्री, समाजसेवी प. मनीष तिवारी, राकेश तिवारी, अरुण भारतीय (स्वदेशी जागरण मंच), दिलीप पांडे शंकराचार्य शिष्य परिवार के आशीष बाजपेयी, मनोज दुबे, आशीष नेमा, जय प्रकाश शर्मा, मुकेश तिवारी, मोहित पूरी, डॉ रमा मिश्रा, डॉ भारती पांडे, शोभा शुक्ला, अमिता शुक्ला, विमला सिंह, सरिता सिंह, आस्था दुबे ,निर्विकल्प चतुर्वेदी, उमा शंकर अग्रवाल गौरी, शैलेन्द्र मानव, बृजेश शुक्ल, के .के. शुक्ला, ओंकार नारायण चतुर्वेदी, राजेश मिश्रा, वीरेंद्र शुक्ला, प्रदीप मिश्रा, दिनेश तिवारी, रामपाल सिंह,राहुल शर्मा, सत्य नारायण गर्ग आदि उपस्थित रहे।

About rishi pandit

Check Also

Satna: विकास योजनाओं के क्रियान्वयन की सतत निगरानी करें-अतिरिक्त मुख्य सचिव

संभागीय बैठक के निर्णयों पर तत्परता से कार्यवाही करें-श्री कंसोटिया सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ कमिश्नर कार्यालय …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *