Thursday , May 2 2024
Breaking News

Anuppur: अनूपपुर पहुंचे मुख्यमंत्री, रोड शो के बाद लाड़ली बहनाओं को किया संबोधित

अनूपपुर, भास्कर हिंदी न्यूज/ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज जन दर्शन कार्यक्रम के तहत अनूपपुर के दौरे पर हैं। हेलीपैड से मुख्यमंत्री सीधे शासकीय तुलसी महाविद्यालय पहुंचे। यहां पहुंचते ही वह कार से पहले लोगों का अभिवादन स्वीकार किया इसके बाद गाड़ी से नीचे उतर आए जहां महिलाओं के द्वारा तिलक वंदन किया गया। इस दौरान भारी हुजूम कार्यक्रम के प्रारंभिक स्थल पर मौजूद रहा। इसके बाद उन्होंने रोड शो शुरू किया। इसके बाद वे कार्यक्रम स्थल पहुंचे जहां विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण और भूमि पूजन के साथ लाड़ली बहनाओं का सम्मेलन आयोजित किया गया। उन्होंने लाड़ली बहनाओं को संबोधित किया।

आदिवासी नर्तक दल भी शामिल

मुख्यमंत्री के रोड शो के दौरान जगह-जगह लोगों की भीड़ एकत्र रही। रोड शो कार्यक्रम में आदिवासी नर्तक दल का समूह भी शामिल रहा। इसी तरह महाविद्यालय विद्यार्थी सहित आम जनों की लंबी कतार रहे। काफिला धीरे-धीरे नगर की तरफ बढ़ा और कार्यक्रम स्थल पहुंचा।

डेढ किलोमीटर का रोड शो

बुधवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री का दो दिवसीय कार्यक्रम अनूपपुर जिले में है। शासकीय तुलसी महाविद्यालय जैतहरी रोड से रोड शो में शामिल हुए जो करीब 1500 मीटर दूर अमरकंटक तिराहा तक निकाला गया। इसके बाद मुख्यमंत्री शासकीय एकलव्य विद्यालय लाड़ली बहना कार्यक्रम में शामिल हुए।

तिपान पुल का किया लोकार्पण, श्रमिकों से की चर्चा

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अनूपपुर जिले के प्रवास के दौरान मध्य प्रदेश शासन लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाई गई अनूपपुर- जैतहरी- वेंकट नगर मार्ग के 2/10 किलोमीटर में बनाई गई थी तीपान पुल का लोकार्पण किया।यह तिपान पुल का निर्माण एन डीबी योजना के अंतर्गत पूर्ण किया गया है। जिसकी लंबाई 110 मीटर तथा लगभग 5.50 करोड़ रुपये की लागत से बनाई गई है। साथ ही इस पुल के निर्माण हो जाने से अनूपपुर और शहडोल जिलों के ग्रामों को छत्तीसगढ़ राज्य से और वेंकट नगर तथा जैतहरी के ग्राम वासियों का जिला मुख्यालय से सीधा पहुंच मार्ग हो जाएगा। मुख्यमंत्री ने तिपान पुल निर्माण कार्यों में लगे श्रमिकों से चर्चा भी की।

मुख्यमंत्री का हेलीपैड पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत

प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के अनूपपुर पहुंचने पर हैलीपैड पर प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के मंत्री बिसाहूलाल सिंह, मध्य प्रदेश शासन के जनजातीय कार्य एवं अनुसूचित जाति कल्याण विभाग की मंत्री एवं अनूपपुर जिले की प्रभारी मंत्री मीना सिंह, मध्यप्रदेश शासन के ऊर्जा विभाग के मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर तथा कोल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष रामलाल रौतेल कमिश्नर शहडोल संभाग राजीव शर्मा, एडीजी डीसी सागर, कलेक्टर आशीष वशिष्ठ, पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह पवार विंध्य विकास प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष रामदास पुरी सहित अन्य जनप्रतिनिधि ने पुष्‍पगुच्‍छ देकर स्वागत किया ।

कन्या पूजन, लाड़ली बहना पूजन के पश्चात् महिला सम्मेलन का शुभारंभ

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जिला मुख्यालय में शासकीय तुलसी महाविद्यालय से अमरकंटक तिराहे तक रोड शो में शामिल होकर आम नागरिकों से सीधे भेंट किया। रोड शो के पश्चात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एकलव्य विद्यालय प्रांगण में आयोजित लाड़ली बहना सम्मेलन को संबोधित किया। इसके साथ ही जिले के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। मंचीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री कन्या पूजन, लाड़ली बहना पूजन के पश्चात् महिला सम्मेलन का दीप प्रज्ज्वलन कर शुभारंभ किया।

महिला हितग्राहियों का आभार प्रदर्शन, शासकीय योजनाओं के हितलाभ वितरण

महिला हितग्राहियों का आभार प्रदर्शन, मुख्यमंत्री का उद्बोधन तथा शासकीय योजनाओं के हितलाभ वितरण का कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शाम 5ः45 बजे एकलव्य स्कूल अनूपपुर के हैलीपैड से प्रस्थान कर शाम 6ः05 बजे अनूपपुर जिले के पोंड़की हैलीपैड पहुंचेंगे और स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री रात 8ः30 बजे ग्राम पोंड़की से कार द्वारा रात 9 बजे अमरकंटक पहुंचेंगे तथा स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होकर रात्रि विश्राम करेंगे

About rishi pandit

Check Also

Satna: पुलिस महानिदेशक ने UPSC में चयनित काजल सिंह को किया सम्मानित

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ मध्यप्रदेश के पुलिस महानिदेशक सुधीर सक्सेना ने भोपाल स्थित कार्यालय में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *