Friday , May 17 2024
Breaking News

Kuno National Park: कूनो नेशनल पार्क से गायब मादा चीता निर्वा को हेलीकाप्टर से तलाशने पर विचार

Madhya pradesh bhopal kuno national park the idea of searching for missing female cheetah nirva from kuno national park by helicopter: digi desk/BHN/भोपाल/ 20 दिनों से कूनो नेशनल पार्क से गायब मादा चीता निर्वा की तलाश के लिए वन विभाग निजी हेलीकाप्टर की मदद ले सकता है।

गुरुवार को दिल्ली में चीता परियोजना संचालन समिति की बैठक प्रस्तावित है़ जिसमें हेलीकाप्टर की सेवा लेने का निर्णय लिया जा सकता है। वहीं खुले जंगल से पकड़कर बाड़ों में रखे गए चीतों के स्वास्थ्य सहित अन्य मुद्दों पर भी बैठक में चर्चा होगी। इस बैठक में मध्य प्रदेश के वन अधिकारी वर्चुअल शामिल होंगे।

21 जुलाई से चीता निगरानी दल को नहीं मिली निर्वा की लोकेशन

मादा चीता निर्वा की लोकेशन 21 जुलाई से चीता निगरानी दल को नहीं मिली है। उसकी गर्दन पर बंधी कालर आइडी काम नहीं कर रही है। इस कारण उसकी लोकेशन नहीं मिल रही है।

28 जुलाई को पार्क के बाहर जंगल में दिखाई देने का दावा

वैसे वन अधिकारी दावा कर रहे हैं कि निर्वा 28 जुलाई को  कूनो पार्क के बाहर जंगल में दिखाई दी थी, उसे ट्रैंकुलाइज करने की तैयारी कर रहे थे, तभी वह फिर से गायब हो गई और उसके बाद से आज तक दिखाई नहीं दी है।

पार्क और पार्क के बाहर लगातार खोज

उसे अंतिम बार जिस स्थान पर देखा गया था, उसके आसपास के क्षेत्र सहित पार्क और पार्क के बाहर लगातार खोज की जा रही है पर अब तक न तो निर्वा मिली और न ही उसकी उपस्थिति के प्रमाण मिले हैं।

गश्ती दल और हाथियों की मदद से तलाशी असफल

कूनो नेशनल पार्क प्रबंधन गश्ती दल और हाथियों की मदद से निर्वा को तलाश करने में असफल रहा है। जब ड्रोन से भी निर्वा की लोकेशन का पता लगाने में सफलता नहीं मिली, तो हेलीकाप्टर की मदद लेने पर विचार चल रहा है। हालांकि प्रदेश के मुख्य वन्यप्राणी अभिरक्षक असीम श्रीवास्तव कहते हैं कि उनकी ओर से हेलीकाप्टर का कोई प्रस्ताव नहीं है, पर चीता परियोजना संचालन समिति हेलीकाप्टर से निर्वा को तलाश करने का निर्णय ले सकती है।

About rishi pandit

Check Also

MP: इस्लाम कबूल करवाने के लिए अश्लील वीडियो बनाए, बच्चे के गले पर चाकू रखकर रेप किया

Madhya pradesh indore indore news abused harassment case love jihad: digi desk/BHN/ इंदौर/ मॉडलिंग कर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *