Madhya pradesh bhopal rain in mp on sunday august 6 in madhya pradesh heavy rains are expected in districts of these divisions: digi desk/BHN/भोपाल/ वर्तमान में कम दबाव का क्षेत्र उत्तर-पूर्वी मध्य प्रदेश से लगे दक्षिण- उत्तर हिस्से पर सक्रिय है। इसके बिहार की तरफ बढ़ने की संभावना बन रही है। मानसून द्रोणिका भी इसी मौसम प्रणाली से होकर बंगाल की खाड़ी तक जा रही है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक इन दोनों के असर से रविवार को रीवा, सागर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की संभावना है। शेष संभागों के जिलों में मध्यम स्तर की वर्षा हो सकती है।
शनिवार को सुबह साढ़े आठ बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक नौगांव में 19 मिमी, गुना में 18, रीवा में 16, सतना में 10, सीधी में नौ, खजुराहो में 5.8, उमरिया में पांच, सागर, नर्मदापुरम और शिवपुरी में तीन, बैतूल में 2.9, जबलपुर में 1.6, दमोह और पचमढ़ी में एक, इंदौर में 0.6, धार में 0.5, उज्जैन में 0.4, भोपाल में 0.3 मिमी वर्षा दर्ज की गई। शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात प्रदेश में सबसे अधिक 124.2 मिमी वर्षा नौगांव में दर्ज की गई। इंदौर, उज्जैन एवं जबलपुर संभाग में मध्यम स्तर की वर्षा मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी एचएस पांडे ने बताया कि कम दबाव का क्षेत्र कमजोर होकर रविवार को बिहार की तरफ बढ़ सकता है। इसके प्रभाव से रीवा, शहडोल, सागर, ग्वालियर, चंबल, भोपाल, नर्मदापुरम संभाग के जिलों में वर्षा होने की संभावना है। विशेषकर सागर, रीवा संभाग के जिलों में कहीं-कहीं भारी वर्षा भी हो सकती है। इंदौर, उज्जैन एवं जबलपुर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं मध्यम स्तर की वर्षा हो सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्व वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अजय शुक्ला ने बताया कि कम दबाव का क्षेत्र के कमजोर पड़ने के बाद प्रदेश में मानसून की गतिविधियों में कमी आने लगेगी। बादल छंटने से धूप निकलने लगेगी। इससे दिन के तापमान में एक बार फिर बढ़ोतरी होने लगेगी।