Madhya pradesh dewas in mps dewas the teacher made a controversial comment on the ram temple slapped the student for saying jai shri ram: digi desk/BHN/देवास/शहर कैलादेवी क्षेत्र स्थित किंग जार्ज स्कूल में शनिवार को संस्था राम-राम के सदस्यों ने जमकर हंगामा किया। एक दिन पहले कक्षा 9वीं में पढ़ाने के दौरान एक शिक्षक ने श्रीराम मंदिर पर पैसा खर्च होने को वेस्ट आफ मनी बताया था। उन्होंने बच्चों को चर्च जाने की सलाह दी थी। यह बात संस्था सदस्यों के पास पहुंची और शनिवार दोपहर सभी स्कूल पहुंच गए। काफी देर हंगामे के बाद प्राचार्य ने संबंधित शिक्षक को निकालने की बात कही। मामला शांत होने के बाद जय श्रीराम के नारे लगा रहे एक छात्र को थप्पड़ मारने की बात पर फिर हंगामा हो गया। मामले में पुलिस शिकायत की है।
जयश्री नगर स्थित किंग जार्ज स्कूल में शनिवार को जमकर हंगामा हुआ। राम मंदिर को लेकर स्कूल के एक शिक्षक ने टिप्पणी की थी, जिसको लेकर हिंदू संगठन के पदाधिकारी स्कूल में पहुंचे और जमकर हंगामा किया। मामले को लेकर स्कूल प्राचार्य अलका कनौजिया से संगठन के पदाधिकारियों ने चर्चा की।
सदस्यों व छात्रों ने बताया कि स्कूल के शिक्षक सुधांशु गेहलोत ने कक्षा 9वीं की कक्षा में पढ़ाते हुए कहा था कि श्रीराम मंदिर को बनाना वेस्ट आफ मनी है, मंदिर बनाना फालतू है। यह पैसा गरीबों मेें बांटो ज्यादा से ज्यादा चर्च बनवाओ और वहां जाकर पढ़ाई करो। अगर तुम लोग ज्यादा बोलोगे तो तुम्हारी टीसी दे दी जाएगी। हमें कक्षा से बाहर कर दिया था। एक छात्र ने कहा कि मैं जब बैग लेने गया तो मैंने जयश्री राम कहा। यह सुनकर सोनी मेडम ने चांटा मार दिया। जिसकी शिकायत प्रिंसिपल मेडम से की थी।
कक्षाओं में लगे जय श्रीराम के नारे
संस्था राम-राम के सदस्यों ने स्कूल पहुंचकर शिक्षक को तत्काल नौकरी से निकालने की मांग की। इस दौरान संस्था सदस्यों ने कक्षाओं में जय श्रीराम के नारे लगाए। प्राचार्य कक्ष में सभी सदस्यों ने नारेबाजी की और चर्चा के दौरान प्राचार्य ने सदस्यों को बताया कि अगर शिक्षक ने ऐसा कहा है, तो यह गलत है। उन्होंने संबंधित शिक्षक को तत्काल निकालने की बात सदस्यों से कही।
शांत होने के बाद फिर हुआ हंगामा
स्कूल में काफी देर हंगामा होने के बाद सदस्य बाहर आ गए। उसी समय यह पता चला कि किसी शिक्षिका ने एक बच्चे को जय श्रीराम बोलने पर थप्पड़ मारा है। इस बात पर संस्था सदस्य फिर से प्राचार्य कक्ष में पहुंच गए और हंगामा किया। प्राचार्य ने संबंधित शिक्षिका को भी हटाने की बात कही। इस दौरान औद्योगिक क्षेत्र थाने से पुलिसबल भी मौके पर पहुंच गया।
दोनों शिक्षकों पर हुई कार्रवाई- प्राचार्य
संस्था के शैलेंद्रसिंह पंवार ने बताया कि संस्था यह चाहती है कि शहर के सभी स्कूलों में बच्चे आते और जाते समय हनुमान चालीसा का पाठ करें। इधर प्राचार्य कनौजिया ने कहा कि सुधांशु सर और सोनी मेडम पर कार्रवाई की गई है।
थाने पर भी की शिकायत
स्कूल में नारेबाजी और प्रदर्शन के बाद कार्यकर्ता औद्योगिक क्षेत्र थाना पहुंचे और थाना प्रभारी शशिकांत चौरसिया को शिकायती पत्र सौंपा। सदस्यों के साथ स्कूल के छात्र भी मौजूद थे। शिकायत के बाद टीआई चौरसिया ने कहा कि किंग जार्ज स्कूल में कक्षा 9वीं के बच्चों से धार्मिक विषयों गलत टिप्पणी को लेकर शिक्षकों की शिकायत मिली है। बच्चों ने स्वजन और परिचितों को भी यह बात बताई थी। मामले में आवेदन जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।