Sunday , December 22 2024
Breaking News

MP: पानी की कुंडी में दम घुटने से तीन युवकों की मौत

Madhya pradesh rajgarh mp rajgarh news three youths die after falling into well in mana village: digi desk/BHN/राजगढ़/ घर के आांगन में बनी पानी की कुंडी की सफाई करने उतरे एक युवक की दम घुटने के बाद मौत हो गई। जब वह बाहर नहीं निकला तो उसे देखने व बचाने के लिए ततरे दो अन्य युवकों की भी मौत हो गई। घटना के बाद से ही गांव में मातम पसरा हुआ है। मामले की जानकारी लगने के बाद कुरावर थाने की पुलिस व एसडीएम गांव पहुंचे हैं।

जानकारी के मुताबिक कुरावर थाने के माना गांव में विष्णु के घर के अंदर पानी की कुंडी बनी हुई है। कुंडी में कुछ गिरे नहीं व घर के लोग भी सुरिक्षत रहे इसके लिए कुंडी को पूरी तरह से पैक कर रखा था, सिर्फ ढक्कन लगा रखा था। जिसे वह जरूरत के समय सफाई के लिए या पानी सप्लाई में दिक्कत होने पर खोलते थे। ऐसे में फिलहाल पानी में बदबू आने के कारण सोमवार सुबह करीब 7 बजे सफाई के लिए उसमें कोई जीव तो नहीं मर गया यह देखने के लिए विष्णु नामक युवक कुंडी में उतर गया।

कुंडी में अंधेरा था। कुंडी में उतरने के दौरान विष्णु पानी में गिर गया व बाहर किसी को कोई जानकारी नहीं लगी। जब वह काफी समय तक नहीं उतरा दो अन्य युवक ओमप्रकाश व कांता भी उतर गए। ऐसे में वह दोनों युवक भी दम घुटने के कारण पानी में गिर गए। तीनों की कुंडी के पानी में डूबने से मौत हो गई।

घटना के बाद तीनों के शवों को बाहर निकाला गया। मामले की जानकारी कुरावर थाने पर दी गई। इसके बाद पुलिसकर्मी व नरसिंहगढ़ एसडीएम मौके पर पहुंचे। तीनों के शवों को बाहर निकाल लिया गया है। घटना के चलते गांव में शोक का माहौल है।

कुंडी पैक होने के चलते दम घुटने की आशंका

कुंडी का उपयोग पीने के पानी के लिए करते थे इसलिए उसको पैक रखते थे। ऐसे में अब आशंका व्यक्त की जा रही है कि संभवत: लंबे समय बाद ढक्कन खोलने के कारण उसमें गैस बनने या दम घुटने के कारण तीनों युवक जैसे ही नीचे उतरे तो उन्हें आक्सीजन नहीं मिली होगी और दम घुटने के कारण वह पानी में गिर गए। अंधेरा होने के कारण वह बचाव भी नहीं कर सके। जिसके कारण तीनों की गिरने से मौत की आशंका व्यक्त की जा रही है।

दो और युवक उतर रहे थे, परिजनों ने रोका

जब तीनों युवक उतरने के बाद बाहर नहीं आए और उनकी आवाज भी नहीं आई तो तीनों काे बचाने के लिए दो युवक और भी उतर रहे थे, लेकिन अनहोनी की आशंका के चलते उन्हें परिजनों व आसपास के लोगों ने उतरने से रोक दिया। इसी के साथ जो पहले उतरे थे उनको निकालने के लिए प्रयास शुरू किए, तब जाकर पता लगा कि तीनों युवक पानी में डूब गए हैं।

About rishi pandit

Check Also

मध्य प्रदेश में शिवपुरी जिले के लक्ष्मीपुरा गांव में तीन लोगों की जिंदा जलने से मौत

शिवपुरी मध्य प्रदेश में शिवपुरी जिले के लक्ष्मीपुरा गांव में तीन लोगों की जिंदा जलने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *