Thursday , May 9 2024
Breaking News

MP: MP में अब 10 वर्ष के लिए मिलेगा उद्योग-व्यापार का लाइसेंस – मुख्यमंत्री श‍िवराज

Madhya pradesh industry and trade license will now be available in madhya pradesh for 10 years said chief minister shivraj singh chouhan: digi desk/BHN/भोपाल/ उद्योगपतियों और व्यापारियों के हित में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़ी घोषणा की है। किसी भी उद्योग-व्यापार का लाइसेेंस अब 10 वर्ष से कम के लिए नहीं बनेगा। नवीनीकरण भी 10 वर्ष तक मान्य रहेगा। अभी कुछ उद्योगों का एक तो कुछ का दो वर्ष के लिए लाइसेंस मिलता था।

उन्होंने कहा कि उद्योगों को बढ़ावा देने में कोई कमी नहीं रहने देंगे। प्रदेश में उद्योग विकास दर 24 प्रतिशत है। व्यापारी और उद्योगपति प्रदेश की समृद्धि के लिए मिलकर कार्य करें। विकास में निरंतर भागीदारी करते रहें। मुख्यमंत्री भोपाल में फेडरेशन आफ एमपी चेंबर्स आफ कामर्स एंड इंडस्ट्री के सातवें आउट स्टैंडिंग पुरस्कार वितरण और 44 वें वार्षिक सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।मुख्यमंत्री ने व्यापार और उद्योग के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यापारियों, उद्योगपतियों और संस्थानों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में फेडरेशन आफ मध्य प्रदेश चेम्बर्स आफ कामर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष डा. राधाशरण गोस्वामी और बड़ी संख्या में व्यापार और उद्योग से जुड़े नागरिक उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की जीएसडीपी 71 हजार करोड़ से बढ़कर 15 लाख करोड़ हो गई है। देश के अन्य राज्यों से मध्य प्रदेश तेज गति से आगे बढ़ रहा है। प्रदेश में प्रति व्यक्ति आय 11 हजार से बढ़कर एक लाख 40 हजार रुपए हो गई है। राज्य का बजट 21 हजार करोड़ से बढ़कर तीन लाख 14 हजार करोड़ हो गया है। कृषि के क्षेत्र में लगातार विकास दर बढ़ने का चमत्कार हुआ है।

कृषि का उत्पादन 100 करोड़ टन से बढ़कर 700 करोड़ टन हो गया है। बिजली का उत्पादन 2900 मेगावाट से बढ़कर 28 हजार मेगावाट हो गया है। डा. राधाशरण गोस्वामी ने कहा कि फेडरेशन द्वारा व्यापार और उद्योग को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न कार्य किए जा रहे हैं। विश्व भर में उत्पाद भेजे जा रहे हैं।

About rishi pandit

Check Also

एक मजबूर बाप ! नहीं मिला शव वाहन,टोकनी में बेटे को लेकर गांव पहुंचा किसान

 डिंडौरी  डिंडौरी जिला भुरका गांव में घर में लगी आग की चपेट में आकर चार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *