Sunday , December 22 2024
Breaking News

Maharashtra : प्रेस कान्फ्रेंस में अजित पवार का दावा, ‘सभी विधायक और सांसद हमारे साथ’

National politics ajit pawar reaches raj bhavan with letter of support from 22 mlas may join shinde government: digi desk/BHN/मुंबई/ महाराष्ट्र (Maharashtra) की राजनीति में एक बार फिर भूचाल आया है। शरद पवार की पार्टी एनसीपी में बड़ी टूट हुई है। करीब 30 विधायकों को साथ लेकर अजित पवार, शिंदे सरकार में शामिल हो गए हैं। राजभवन में हुए शपथ ग्रहण में अजित पवार और उनके समर्थक विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली। बता दें कि अजित पवार ने 4 सालों में तीसरी बार उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली है।

अजित पवार की प्रेस कॉन्फ्रेंस

डिप्टी सीएम पद की शपथ लेने के बाद अजित पवार ने प्रेस कान्फ्रेंस की और कहा कि हमने महाराष्ट्र की प्रगति के लिए यह निर्णय लिया है। हमारे अधिकांश विधायक हमारे फैसले से संतुष्ट हैं। हमने NCP पार्टी के साथ इस सरकार का समर्थन किया है। हम सभी चुनाव NCP के नाम पर ही लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि कुछ विधायकों से इस वक़्त संपर्क नहीं हो पा रहा, क्योंकि वे देश से बाहर हैं। लेकिन मैंने उन सभी से बात की है और वे हमारे फैसले से सहमत हैं।

NCP के ये विधायक बने मंत्री

  1. अजित पवार
  2. छगन भुजबल
  3. दिलीप वलसे पाटिल
  4. हसन मुश्रीफ
  5. धनंजय मुंडे
  6. भगवंत राव
  7. संजय बनसोडे
  8. अनिल पाटिल
  9. अदिति तटकरे

प्रफुल्ल पटेल को केंद्र सरकार में मंत्री पद मिल सकता है।

बता दें, मोदी कैबिनेट का मंत्रिमंडल विस्तार भी जल्द होना है।सबसे पहले अजित पवार ने शपथ ली, उसके बाद छगन भुजबल ने शपथ ली।

About rishi pandit

Check Also

जयपुर में हुआ भीषण सड़क हादसा अभी तक लोगों के दिमाग से नहीं उतर रहा, जलते हुए 2.5KM दौड़े 30 लोग

जयपुर राजस्थान के जयपुर में हुआ भीषण सड़क हादसा अभी तक लोगों के दिमाग से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *