Friday , May 10 2024
Breaking News

MP: शिवराज सरकार फ‍िर लेगी 4 हजार करोड़ रुपये का कर्ज, अब तक सवा 3 लाख करोड़ ले चुकी

Madhya pradesh bhopal madhya pradesh mp government will again take a loan of 4 thousand crore rupees: digi desk/BHN/भोपाल/ मध्य प्रदेश सरकार इस वित्तीय वर्ष में दूसरी बार चार हजार करोड़ रुपये का कर्ज उठाएगी। रिजर्व बैंक के मुम्बई कार्यालय के माध्यम से अपनी गवर्मेन्ट सिक्युरिटीज का विक्रय कर बाजार से चार हजार करोड़ रुपये का नया कर्ज उठाया जाएगा।

इस ऋण का पूर्ण भुगतान 11 साल बाद किया जाएगा तथा इस बीच साल में दो बार कूपन रेट पर ब्याज का भुगतान होगा। वर्तमान वित्त वर्ष में यह दूसरा कर्ज होगा। इससे पहले राज्य सरकार ने 30 मई 2023 को बाजार से दो हजार करोड़ रुपये का कर्ज उठाया था। इसको मिलाकर मध्य प्रदेश सरकार पर सवा तीन लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का कर्ज भार हो गया है।

तीन साल में राजस्व आय से अधिक किया व्यय

वित्तीय वर्ष 2020-21राजस्व आय- एक लाख 46 हजार 376 करोड़ 78 लाख रुपये

व्यय- एक लाख 64 हजार 733 करोड़ एक लाख रुपयेअंतर- 18 हजार 356 करोड़ 23 लाख का घाटा

वित्तीय वर्ष 2021-22राजस्व आय- एक लाख 85 हजार 697 करोड़ 85 लाख रुपयेव्यय- एक लाख 81 हजार 61 करोड़ 31 लाख रुपयेअंतर- चार हजार 814 करोड़ 54 लाख रुपये का घाटा

वित्तीय वर्ष 2022-23राजस्व आय- दो लाख तीन हजार 966 करोड़ 87 लाख रुपयेराजस्व व्यय – दो लाख दो हजार 467 करोड़ 84 लाख रुपयेअंतर- एक हजार 499 करोड़ तीन लाख रुपये का घाटा

About rishi pandit

Check Also

पटेल इंजीनियरिंग तथा उसके संयुक्त उद्यम को महाराष्ट्र में 343 करोड़ रुपये की परियोजना का मिला ठेका

पटेल इंजीनियरिंग तथा उसके संयुक्त उद्यम को महाराष्ट्र में 343 करोड़ रुपये की परियोजना का …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *