Wednesday , January 15 2025
Breaking News

Kedarnath Yatra: केदारनाथ यात्रा सहित हेलीकॉप्टर सेवाएं बहाल, 9 हजार से अधिक यात्री रवाना

kedarnath yatra update heli services restored including kedarnath yatra more than 9 thousand passengers left: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ केदारनाथ यात्रा गुरुवार को मौसम साफ होने पर सुचारु हो गई। दो दिन बाद धाम के लिए हेली सेवा भी फिर से शुरू हुई। गंगोत्री-यमुनोत्री और बदरीनाथ धाम में भी यात्रा सुचारु रही। केदारघाटी में वर्षा और बर्फबारी के चलते बुधवार को किसी भी तीर्थयात्री को केदारनाथ धाम नहीं भेजा गया। गुरुवार को सुबह ही मौसम साफ हो गया। जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग मयूर दीक्षित ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा मार्ग पूरी तरह सुचारु नहीं होने तक केदारनाथ न जाएं। उन्होंने बताया कि फिलहाल सीमित संख्या में ही सोनप्रयाग से यात्रियों को केदारनाथ भेजा जाएगा।

यात्रियों की सुरक्षा का विशेष ध्यान

पैदल मार्ग में दोनों ग्लेशियर पर तैनात जवानों को निर्देश दिए कि अपनी और यात्रियों की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखें। डीडीएमए, एसडीआरएफ, डीडीआरएफ, एनडीआरएफ, वाईएमएफ और पुलिस के जवानों को मार्ग से बर्फ हटाने में दो से तीन घंटे लग गए। सोनप्रयाग से दोपहर एक बजे के बजाय दो बजे तक यात्री केदारनाथ भेजे गए। इस बीच दोपहर 2ः45 बजे कुबेर गदेरे में फिर हिमस्खलन होने से पैदल मार्ग पर बड़ी मात्रा में बर्फ आ गई।

हेली सेवा भी सुचारु

गुरुवार को मौसम साफ होने पर केदारनाथ धाम के लिए हेली सेवा भी दिनभर सुचारु रही। एक हजार से अधिक यात्रियों ने हेली सेवा से धाम पहुंचकर बाबा केदार के दर्शन किए। इससे पहले मंगलवार और बुधवार को मौसम खराब होने के कारण हेली सेवा स्थगित रही थी।

मौसम खुलने पर बदरीनाथ में उमड़े श्रद्धालु

बदरीनाथ धाम में पिछले तीन दिन से भारी बर्फबारी व वर्षा के कारण तीर्थयात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। मगर गुरुवार को मौसम खुलने के बाद करीब 13 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने भगवान बदरी-विशाल के दर्शन किए। बदरीनाथ धाम में मौसम साफ होने के बाद लगी श्रद्धालुओं की भीड़।

About rishi pandit

Check Also

आज Army Day Parade में पहली बार रोबोट्स भी होंगे शामिल, हरेक की कीमत है 2 करोड़ रुपये

नई दिल्ली  इस साल सेना दिवस की परेड में राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) की गर्ल्स …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *