Wednesday , January 15 2025
Breaking News

Sharad Pawar Resignation : NCP कोर कमेटी ने नामंजूर किया शरद पवार का इस्तीफा

Sharad pawar resignation live update big decision today on ncp chief in maharashtra politics: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ शरद पवार ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) अध्यक्ष पद से इस्तीफे का ऐलान क्या किया, महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल बढ़ गई। इस बीच, शुक्रवार का दिन अहम होने जा रहा है। पार्टी नेताओं की बड़ी बैठक मुंबई में हुई जहां उनका इस्तीफा नामंजूर कर दिया गया। सभी की नजर पवार से ज्यादा उनके भतीजे अजित पवार पर टिकी है।

छगन भुजबल का बयान

इस मौके पर राकांपा नेता छगन भुजबल ने कहा, शरद पवार ने इस्तीफे के बाद जो कमेटी बनाई थी, उसने सर्वसम्मति से फैसला किया है कि शरद पवार एनसीपी के अध्यक्ष बने रहेंगे। हमने उनसे कमेटी के इस फैसले को सकारात्मक रूप से लेने का अनुरोध किया है। इसके बाद कोर कमेटी के सदस्य शरद पवार के घर गए और उनसे मुलाकात की। 

प्रफुल्ल पटेल ने दो प्रस्ताव रखे। एक प्रस्ताव इस्तीफे को नामंजूर करने का और दूसरा शरद पवार को दोबारा अध्यक्ष बनाने का। चयन समिति ने सर्वसम्मति से शरद पवार का इस्तीफा नामंजूर कर दिया है.

एनसीपी कोर कमेटी की बैठक के बाद प्रफुल्ल पटेल ने फैसले की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र समेत देश के कई बड़े नेताओं और कार्यकर्ताओं का संदेश है कि शरद पवार को अभी अध्यक्ष पद नहीं छोडना चाहिए। 

About rishi pandit

Check Also

आज Army Day Parade में पहली बार रोबोट्स भी होंगे शामिल, हरेक की कीमत है 2 करोड़ रुपये

नई दिल्ली  इस साल सेना दिवस की परेड में राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) की गर्ल्स …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *