Tuesday , May 14 2024
Breaking News

Satna: मंगलवार को मनाया जायेगा लाडली लक्ष्मी उत्सव, जिला स्तरीय कार्यक्रम टाउनहाल में

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ मुख्यमंत्री लाडली लक्ष्मी योजना के तहत पूरे प्रदेश में 2 मई को लाडली लक्ष्मी उत्सव के रूप में राज्य, जिला, नगरीय निकायों एवं ग्राम पंचायत स्तर तक मनाया जायेगा। राज्य स्तरीय कार्यक्रम मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य अतिथ्य में मुख्यमंत्री निवास में दोपहर 12 बजे से आयोजित होगा। जिसका सीधा प्रसारण बेवकास्ट के माध्यम से सम्पूर्ण प्रदेश में किया जायेगा। जिला, नगरीय निकायों एवं ग्राम पंचायत स्तर पर लाडली लक्ष्मी उत्सव कार्यक्रम की रूपरेखा के अनुसार 2 मई को प्रातः 11 बजे से कार्यक्रम प्रारम्भ होंगे। इनमें स्थानीय जनप्रतिनिधि, लाडली बालिकायें उनके अभिभावक, लाडली क्लब की अध्यक्ष एवं सदस्य बालिकायें सम्मिलित होंगे। आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं तथा सहायिकाओं द्वारा घर-घर जाकर पीले चावल देकर कार्यक्रम में शामिल होने के लिए लाडली बालिकाओं के अभिभावकों को आमंत्रित किया गया है। जिला स्तरीय कार्यक्रम स्थानीय टाउनहाल सेमरिया चौक में प्रातः 11 बजे से आयोजित किया गया है। इसके पूर्व लाडली लक्ष्मी वाटिका स्वशासी महाविद्यालय गहरा नाला में प्रातः 8 बजे एक पेड़ लाडली लक्ष्मी के नाम से रोपित किया जायेगा।

सतना में रोजगार मेला आज


आईटीआई सतना द्वारा 2 मई तक जिले में स्थित समस्त आईटीआई में एसआईएस सिक्योरिटी सर्विस का एक दिवसीय प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया जावेगा। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि 2 मई को जिला रोजगार सतना में प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया जायेगा। सिक्योरिटी गार्ड/सुपरवाइजर पद हेतु आयु 21 से 37 वर्ष तथा योग्यता 10वीं से 12वीं उत्तीर्ण बेरोजगार आवेदक अपने मूल रिकार्ड के साथ निर्धारित स्थान पर उपस्थित हो सकते हैं। इस संबंध की विस्तृत जानकारी राहुल साहू मो. 9131557489 पर संपर्क कर प्राप्त की जा सकती है।

सोहावल में सुरक्षा जवान भर्ती कैम्प आज

सीईओ जिला पंचायत डॉ. परीक्षित झाडे ने बताया कि कैपिटल प्रोटेक्शन फोर्स (सीपीएफ) हैदराबाद द्वारा सतना जिले के सभी विकासखण्डों 3 मई 2023 तक सुरक्षा जवान/सुपरवाईजर भर्ती कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें 2 मई को सोहावल तथा 3 मई को विकासखण्ड नागौद के जनपद सभागार कक्ष में प्रातः 11 बजे से सायं 4ः30 बजे तक भर्ती कैम्प का आयोजन किया जायेगा।
सुरक्षा जवान के लिये शैक्षणिक योग्यता कक्षा 8वीं या 10वीं, ऊंचाई 165 सेमी, आयु 18 से 37 वर्ष, सुपरवाइजर के लिये स्नातक और एनसीसी आयु 25 से 37 वर्ष, ऊंचाई 172 सेमी, एनसीओ के लिये स्नातक और अनुभव, आयु 30 से 37 वर्ष, ऊंचाई 170 सेमी तथा हाउस कीपिंग पद के लिये शैक्षणिक योग्यता कक्षा 8वीं, आयु 18 से 37 वर्ष निर्धारित है। भर्ती संबंधी अधिक जानकारी के लिये मो. नं. 7509781949 या 8707815095 पर सम्पर्क किया जा सकता है। इच्छुक आवेदक विकासखण्डवार निर्धारित तिथि में शैक्षणिक योग्यता, आधारकार्ड तथा दो फोटो लेकर भर्ती प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं।

दिव्यांग जनों की मोटराइड ट्रायसिकलों का सुधार शिविर 4 मई को

उपसंचालक सामाजिक न्याय एवं दिव्यांग जन सशक्तीकरण ने बताया कि 4 मई को जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र सिविल लाइन सतना में दिव्यांग जनों की मोटराइड ट्रायसिकलों का सुधार एवं रिपेयरिंग शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर में दिव्यांग जनों को पूर्व में उपलब्ध कराई गई मोटराइड ट्रायसिकलों की बैट्री, चार्जर एवं अन्य पार्टस बदले जायेंगे एवं सुधार कार्य किया जायेगा।

About rishi pandit

Check Also

Satna: लाइव तस्वीरों के जरिये राजनैतिक दल एवं उम्मीदवारों के प्रतिनिधि कर रहे स्ट्रांग रूम की निगरानी

37 सीसीटीव्ही कैमरों से रखी जा रही स्ट्रांगरूम पर नजर सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ लोकसभा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *