Wednesday , January 15 2025
Breaking News

Indian Railway: डबरा में वंदे भारत ट्रेन के इंजन का बोनट खुला..!

MP, gwalior railway news engine bonnet of vande bharat train opened in dabra gwalior: digi desk/BHN/ग्वालियर/ भोपाल से नई दिल्ली के लिए रवाना हुई वंदे भारत ट्रेन के इंजन का बोनट गुरुवार की शाम खुल गया इसके चलते रेलवे स्टेशन ओवर ब्रिज के नीचे ट्रेन को रोका गया और बाद में स्टाफ के लोगों की ओर से बोनट को ठीक किया गया इसके बाद ट्रेन रवाना हुई।

सूचना पर जीआरपी की टीम पहुंची

जानकारी के अनुसार गुरुवार की शाम ट्रेन के इंजन का बोनट अचानक खुल गया इसके चलते ड्राइवर की ओर से ट्रेन को डबरा रेलवे स्टेशन के समीप रोका गया इसके बाद सूचना मिलने पर जीआरपी सहित अन्य स्टाफ के लोग मौके पर पहुंचे और बोनट को दुरुस्त कराया इसके बाद ट्रेन को रवाना किया गया इस बीच करीब 15 से 20 मिनट का समय लग गया।

वही ट्रेन को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी रही। ट्रेन रुकने के दौरान रेलवे प्रबंधन सतर्क नजर आया। विशेषज्ञों को भी तत्काल बुलाया गया, जिन्होनें ट्रेन के इंजन के बोनट को ठीक किया। ट्रेन में बैठे यात्री भी बोगियों से बाहर आ गए।​ जितनी देर तक ट्रेन रुकी रही, उतनी देर तक मौके पर खासी भीड़ रही। अभी रेलेवे की तरफ से इसे लेकर कोई बयान नहीं आया है ।

About rishi pandit

Check Also

जिला पर्यटन विशेष: रमदहा जलप्रपात जिले का एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल

मनेन्द्रगढ़/एमसीबी उत्तर छत्तीसगढ़ में स्थित रमदहा जलप्रपात वास्तव में एक आकर्षक पर्यटन स्थल है। यह …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *