National pm narendra modi shared video of a little girl playing piano praising her exceptional talent: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ एक बच्ची के शानदार टैलेंट ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का ध्यान खींचा है। पीएम नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर एक वायरल वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बच्ची बहुत ही मीठी आवाज़ में गाना गा रही है और वाद्य यंत्र बजा रही है। इस मोहक मुस्कान लोगों को और भी पसंद आ रही है। उसकी असाधारण प्रतिभा देख प्रधानमंत्री मोदी ने दिल खोलकर उसकी तारीफ की है। पीएम मोदी ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा – यह वीडियो आपके चेहरे पर मुस्कान लाएगा। क्या ग़ज़ब का टैलेंट और क्रियटिविटी है। बहुत आशीर्वाद।
गजब का टैलेंट
सोशल मीडिया पर ये वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है और इसे 11 लाख से अधिक व्यूज मिल चुके हैं। यह बच्ची अभी बहुत ही छोटी है और प्यारी सी मुस्कान के साथ पियानो बजा रही है। खास बात ये है ये बच्ची एक हाथ से ही पियानो बजा रही है। इतनी कम उम्र में बच्ची का ऐसा टैलेंट देखने के बाद लोग हैरान हो रहे हैं और सोशल मीडिया पर पॉजिटिव कमेंट कर रहे हैं। बच्ची के वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- क्या बेहतरीन आवाज है. दूसरे ने लिखा- कमाल का टैलेंट है बच्ची का. तीसरे ने लिखा- आगे चलकर बेहतरीन संगीतकार बनेगी।
कन्नड़ गाने की धुन
बच्ची का नाम शालमली (Shalmalee) है और बीच-बीच में वह भी गाने को गुनगुनाते हुए दिखाई देती है। बता दें कि Pallavagala Pallaviyali गाने को कन्नड़ कवि केएस नरसिम्हा स्वामी ने लिखा है। वायरल हो रहे वीडियो में एक महिला इसी की पंक्तियां गुनगुना रही है और बच्ची इसकी धुन पर पियानो बजा रही है।