National, aadhaar card photo change know how to update photo in aadhaar card: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ आधार भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) द्वारा जारी 12 अंकों की विशिष्ट पहचान संख्या है। यह सबसे बड़ा बायोमेट्रिक आईडी सिस्टम है। यह विशिष्ट पहचान नंबर उत्पन्न करने के लिए किसी व्यक्ति के बायोमेट्रिक का इस्तेमाल करता है। जिसमें सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करना आदि शामिल है।
आधार कार्ड अपडेट
आधार कार्ड में नाम, जन्म तिथि और पता जैसी जानकारी होती है। जिसे किसी शख्स की पहचान और एड्रेस के प्रूफ के रूप में इस्तेमाल किया जाता है। आधार मोबाइल नंबर और बैंक खाते से जुड़ा होता है। यह विभिन्न सेवाओं और सुविधाओं तक पहुंच को आसान बनाता है। आप आधार में अपने नाम, पता, जन्म तिथि, लिंग, मोबाइल नंबर और फोटो को अपडेट कर सकते हैं।
आधार कार्ड की फोटो कैसे बदलें
आधार कार्ड की फोटो को घर बैठे बदलना अभी संभव नहीं है। आप अपने मोबाइल से आधार में अपडेट नहीं कर सकते हैं। अगर आप आधार की फोटो बदलना चाहते हैं, तो आपको आधार केंद्र पर स्लॉट बुक करना होगा। उसके बाद आधार सेंटर पर जाकर नई फोटो कार्ड में अपडेट हो जाएगी। आइए जानते हैं प्रोसेस
- – आधार कार्ड पर फोटो बदलने के लिए आपको आधार नामांकन केंद्र पर जाना होगा।
- – आप https://appointments.uidai.gov.in/?AspxAutoDetectCookieSupport=1 पर निकटतम केंद्र की जांच कर सकते हैं।
- – फॉर्म भरें और आधार नामांकन केंद्र में जाकर जमा करें।
- – केंद्र ऑपरेटर बायोमेट्रिक विवरण लेगा।
- – अगर फोटो बदलनी है, तो ऑपरेटर नई तस्वीर लेगा।
- – अपडेट के बाद UIDAI की वेबसाइट से ई-आधार डाउनलोड कर सकते हैं।