Friday , April 4 2025
Breaking News

Crime: दुष्कर्म-हत्या के आरोपी तक पहुंचने के लिए 28 संदेहियों की DNA जांच

MP, gwalior crime news dna testing of 28 suspects reaches rape murder accused for the first time: digi desk/BHN/ग्वालियर/भिंड में पन्द्रह वर्षीय बालिका की हत्या और दुष्कर्म जैसी सनसनीखेज वारदात के आरोपित तीन माह बात भी पुलिस के लिए पहेली बने हुए हैं। वारदात की पड़ताल में भिंड पुलिस ने जिन 18 संदेहियों के डीएनए सैंपल ग्वालियर की रीजनल फोरेंसिक साइंस लैबोरेट्री में जांच के लिए भेजे, वह सभी मिसमैच हो गए हैं। अब नए 10 संदेहियों के ब्लड सैंपल डीएनए जांच के लिए भेजे गए हैं। इस घटना को तीन माह बीत चुके हैं, लेकिन पुलिस अभी तक आरोपित ही चिन्हित नहीं कर पाई है।

ग्वालियर की डीएनए लैब में ऐसा पहला मामला सामने आया है, जिसमें किसी अपराध में एक-दो नहीं, बल्कि 28 डीएनए टेस्ट हो रहे हैं। अमूमन किसी भी अपराध में एक या दो संदेहियों के ही सैंपल डीएनए जांच के लिए आते हैं और इसमें अपराधी तक पुलिस पहुंच जाती है। भिंड जिले के देहात कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत उदोतपुरा गांव में रहने वाली 15 वर्षीय किशोरी कक्षा-9 की छात्रा थी। 24 जनवरी को वह स्कूल से घर लौटकर आई, इसके बाद वह शौच के लिए गई। वह घर नहीं लौटी तो स्वजन ने ढूंढना शुरू किया। उसकी लाश खेत में पड़ी मिली थी। गले में दुपट्टे से फंदा कसा हुआ था। पहले तो इसे आत्महत्या माना जा रहा था, लेकिन बाद में हत्या की पुष्टि हुई। फोरेंसिक टीम ने मृतिका का वैजाइनल स्वाब जांच के लिए लिया था। जांच रिपोर्ट में उसके साथ दुष्कर्म की पुष्टि हुई। दुष्कर्म के बाद बालिका की हत्या की गई थी। इस सनसनीखेज मामले में पुलिस पूरी तरह फेल साबित हो रही है। तीन माह बाद भी आरोपित चिन्हित नहीं हो पाए हैं। दुष्कर्म की पुष्टि के बाद पुलिस ने सबसे पहले दो संदेहियों को चिन्हित किया। इनके ब्लड सैंपल डीएनए जांच के लिए भेजे। इनकी जांच नेगेटिव आई। तब से अभी तक 18 सैंपल मिसमैच हो चुके हैं। हाल ही में शुक्रवार को चार, सोमवार को छह और संदेहियों के ब्लड सैंपल जांच के लिए ग्वालियर स्थित रीजनल फोरेंसिक साइंस लैब की डीएनए यूनिट में भिंड पुलिस की ओर से भेजे गए हैं। अब तक 18 सैंपल मिसमैच होने से पुलिस अधिकारियों के लिए भी यह अपराध गले की हड्डी बन गया है।

पुलिस की थ्योरी.करीबी के शामिल होने का शक, कौन इसका जवाब नहीं?

पड़ताल कर रही पुलिस टीम के मुताबिक इस मामले में किसी करीबी के शामिल होने का शक है। वह कौन है, इसका जवाब किसी के पास नहीं है। इस मामले में अभी तक कई लोगों से पूछताछ की जा चुकी है, लेकिन पुलिस के हाथ खाली हैं।

बालिका की दुष्कर्म कर हत्या कर दी गई। इस मामले में जिन 18 संदेहियों के सैंपल डीएनए जांच के लिए भेजे थे, वह मिसमैच हो गए हैं। 10 सैंपल और भेजे हैं। जिन पर संदेह है, उनसे पूछताछ भी की गई। अभी आरोपित चिन्हित नहीं हो सके हैं। एक टीम इसी मामले की पड़ताल में लगी है।

About rishi pandit

Check Also

मऊगंज में घर के अंदर मिली पिता और दो बच्चों की लाशें, इसी गांव में पुलिस पर हुआ था हमला

मऊगंज  मध्य प्रदेश के मऊगंज के गडरा गांव में एक घर के अंदर पिता और …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *