National satya pal malik police detained former jk governor after cbi summon: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ दिल्ली पुलिस ने जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक को हिरासत में ले लिया है। सत्यपाल मलिक को उनके निवास सोम विहार से हिरासत में लेकर आरके पुरम थाने ले जाया गया।इससे पहले बीमा मामले में सीबीआई ने सत्यपाल मलिक को तलब किया था। अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि सीबीआइ ने केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर से संबंधित कथित बीमा घोटाला मामले में उनसे कुछ सवालों के जवाब मांगे हैं। सात महीने में यह दूसरी बार है जब मलिक से सीबीआई पूछताछ करेगी।
पिछले साल अक्टूबर में उनसे पूछताछ की गई थी।इस घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सत्यपाल मलिक ने शुक्रवार को कहा था कि सीबीआई ने कुछ स्पष्टीकरण के लिए केंद्रीय एजेंसी के अकबर रोड गेस्टहाउस में उन्हें आने के लिए कहा है। मलिक ने कहा, वे कुछ स्पष्टीकरण चाहते हैं, जिसके लिए वे मेरी उपस्थिति चाहते हैं। सत्यपाल मलिक को तलब किए जाने के तुरंत बाद कांग्रेस ने कहा था कि ऐसा होना ही था। जो सरकार से सवाल करेगा, उसे परेशान किया जाएगा।